कोटा : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ पहली बार कोटा आए. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले नयापुरा महाराव उम्मेद स्टेडियम स्थित रावणा राजपूत समाज की तरफ से आयोजित हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह के 106वें बलिदान दिवस पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन में शामिल हुए. उसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान और आम लोगों से जुड़ाव का मंत्र दिया.
इधर, कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मदन राठौड़ ने राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा को निशाने पर लिया. आगे अशोक गहलोत के पूर्ववर्ती सरकार में बनवाए गए गांधी स्मारक को नहीं खोलने के खिलाफ धरने पर बैठने की बात पर उन्होंने कहा कि गहलोत खुद सरकार में मुख्यमंत्री रहे. ऐसे में उन्होंने इस स्मारक को क्यों नहीं शुरू किया.
इसे भी पढ़ें -
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की बयानबाजी के संबंध में राठौड़ ने कहा कि अमर्यादित टिप्पणी करने में सबसे ज्यादा माहिर तो राहुल गांधी हैं. सड़क से सदन तक राहुल गांधी कुछ भी बोल देते हैं. सदन में हिंदुओं को हिंसक बता चुके हैं. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि हिंदुओं की भावना कितनी आहत हुई होगी. उन्होंने कहा कि हिंदू गाय को रोटी देता है और चींटी को दाना खिलता है. उनके लिए इस तरह के बयान गलत है. ऐसे में भला राहुल गांधी से ज्यादा अमर्यादित कौन हो सकता है.
वहीं, सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राठौड़ ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी सीटों को जीतेगी. आगे उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी, वैसे ही हम पूरी पार्टी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.