ETV Bharat / state

स्वर्ण मंडित सिंहासन पर विराजीं मां विंध्यवासिनी; मुंबई के कारोबारी ने खर्च किए 4.5 करोड़ रुपए, गर्भगृह में मेहराब और स्तंभ लगाने का काम पूरा - Mirzapur Vindhyavasini Devi Temple - MIRZAPUR VINDHYAVASINI DEVI TEMPLE

मिर्जापुर में स्थित मां विंध्यवासिनी माता मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण और रजत मंडित मेहराब और स्तंभ लगाने के काम हुआ पूरा. मुंबई के कारोबारी ने माता पिता की इच्छा पर 4.5 करोड़ रुपये किए खर्च.

मां विंध्यवासिनी धाम में लगा स्वर्ण मंडप और चार स्तम्भ
मां विंध्यवासिनी धाम में लगा स्वर्ण मंडप और चार स्तम्भ (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 10:27 PM IST

मां विंध्यवासिनी का गर्भगृह हुआ स्वर्ण मंडित (video credit ETV BHARAT)

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण और रजत मंडित मेहराब और स्तंभ लगाने का काम पूरा हो गया है. मुंबई के कारोबारी ने 4.5 करोड़ रुपए खर्च कर इस कार्य को संपन्न कराया है. पीढ़ियों से माता के अनन्य भक्त रहे कारोबारी संजय सिंह का परिवार. जिन्होंने माता-पिता की इच्छा को पूर्ण किया है. वहीं इस पुनीत कार्य को जिला प्रशासन और पंडा समाज के सहयोग से काम पूरा कराया गया. इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि, मेरी इच्छा है कि, यह पूरे विश्व में नंबर एक मंदिर बने, यहां पर हर साल करोड़ों लोग आए.

विंध्याचल धाम में आने वाले दर्शनार्थियों को अब मां के गर्भगृह का स्वरूप बदला हुआ दिखेगा. मां के एक भक्त ने मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण और रजत मंडित मेहराब और स्तंभ को लगवाया है. जिसकी लागत 4.5 करोड़ रुपए आया है. मुंबई के कारोबारी और भदोही जिले के रहने वाले भक्त संजय सिंह ने मंडप में लगभग 52 किलो चांदी और साढ़े 4 किलो सोना दान किया है. एक सप्ताह की मेहनत से कारीगरों ने इसे लगाया है.

करोबारी संजय सिंह ने बताया की, अपने माता-पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए गायत्री पैलेस के विद्यानंद से अपनी इच्छा जताई. जिसके बाद जिला प्रशासन से इसके संबंध में बैठक की गई और उन्हें मंडप लगाने की अनुमति दी गई. इसे लगाने के लिए गुजरात और मुंबई से कारीगर भी बुलाए गए थे. लेकिन यह कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था. इसके बाद BHU से एक टीम पहुंची और उसने मंडप को सफलतापूर्वक मंदिर में स्थापित कर दिया. मंडप लगने के बाद मां के गर्भगृह की छठा देखते ही बन रही है. मां का दर्शन पूजन करने पहुंची मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां की अनुपम छटा की आरती उतारी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, मां अपने भक्तों की सभी इच्छा पूरी करती है.

ये भी पढ़ें: मां विंध्यवासिनी देवी का गर्भगृह 4 करोड़ रुपये के सोने से सजेगा, एक सप्ताह तक चलेगा काम - Mirzapur Vindhyavasini Devi Temple

मां विंध्यवासिनी का गर्भगृह हुआ स्वर्ण मंडित (video credit ETV BHARAT)

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण और रजत मंडित मेहराब और स्तंभ लगाने का काम पूरा हो गया है. मुंबई के कारोबारी ने 4.5 करोड़ रुपए खर्च कर इस कार्य को संपन्न कराया है. पीढ़ियों से माता के अनन्य भक्त रहे कारोबारी संजय सिंह का परिवार. जिन्होंने माता-पिता की इच्छा को पूर्ण किया है. वहीं इस पुनीत कार्य को जिला प्रशासन और पंडा समाज के सहयोग से काम पूरा कराया गया. इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि, मेरी इच्छा है कि, यह पूरे विश्व में नंबर एक मंदिर बने, यहां पर हर साल करोड़ों लोग आए.

विंध्याचल धाम में आने वाले दर्शनार्थियों को अब मां के गर्भगृह का स्वरूप बदला हुआ दिखेगा. मां के एक भक्त ने मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण और रजत मंडित मेहराब और स्तंभ को लगवाया है. जिसकी लागत 4.5 करोड़ रुपए आया है. मुंबई के कारोबारी और भदोही जिले के रहने वाले भक्त संजय सिंह ने मंडप में लगभग 52 किलो चांदी और साढ़े 4 किलो सोना दान किया है. एक सप्ताह की मेहनत से कारीगरों ने इसे लगाया है.

करोबारी संजय सिंह ने बताया की, अपने माता-पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए गायत्री पैलेस के विद्यानंद से अपनी इच्छा जताई. जिसके बाद जिला प्रशासन से इसके संबंध में बैठक की गई और उन्हें मंडप लगाने की अनुमति दी गई. इसे लगाने के लिए गुजरात और मुंबई से कारीगर भी बुलाए गए थे. लेकिन यह कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था. इसके बाद BHU से एक टीम पहुंची और उसने मंडप को सफलतापूर्वक मंदिर में स्थापित कर दिया. मंडप लगने के बाद मां के गर्भगृह की छठा देखते ही बन रही है. मां का दर्शन पूजन करने पहुंची मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां की अनुपम छटा की आरती उतारी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, मां अपने भक्तों की सभी इच्छा पूरी करती है.

ये भी पढ़ें: मां विंध्यवासिनी देवी का गर्भगृह 4 करोड़ रुपये के सोने से सजेगा, एक सप्ताह तक चलेगा काम - Mirzapur Vindhyavasini Devi Temple

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.