ETV Bharat / state

छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, विवाह संबंधी अड़चनें होती हैं दूर - Gupta Navratri 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 7:31 AM IST

गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूप की अलग अलग दिन होती पूजा में छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है. देवी के इस स्वरूप की विधि-विधान अर्थात षोडशोपचार से पूजा आराधना का अपना विशेष महत्व है.

WORSHIP KATYAYANI MATA
कात्यायनी माता की पूजा (Etv bharat gfx Team)

बीकानेर. गुप्त नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में मां कात्यायनी की पूजा का खास महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कात्यायनी की पूजा करने से विवाह में आ रहे संकट स्वत: ही दूर हो जाते हैं.

आज्ञा चक्र होता है जागृत : गुप्त नवरात्र के छठे दिन देवी के कात्यायनी स्वरूप की उपासना में साधक का मन 'आज्ञा चक्र' में स्थित होता है. योग साधना में इस आज्ञा चक्र का महत्वपूर्ण स्थान है. इस चक्र में स्थित मन वाला साधक मां कात्यायनी के चरणों में सर्वस्व अर्पण कर देता है.

माता कात्यायनी की पूजा का बड़ा महत्व : पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कात्यायनी की पूजा करने से विवाह में आ रहे संकट स्वत: ही दूर हो जाते हैं. पूजा से साधक की कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है. साधक यदि पूरे विधि-विधान के पूजा-अर्चना करता है तो उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और शत्रुओं का नाश भी स्वत: हो जाता है. साथ ही देवी की कृपा से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से भी साधक को मुक्ति मिलती है.

इसे भी पढ़ें : गुप्त नवरात्र का पांचवां दिन आज, स्कंदमाता के आशीर्वाद से भर जाती है सूनी गोद - GUPT NAVRATRI 2024

सिंह सवारी और हाथ में त्रिशूल : पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि मां कात्यायनी सिंह पर सवार हैं. उनके हाथ में कमल का पुष्प और त्रिशूल रूपी शस्त्र भी है. देवी के इस स्वरूप की विधि-विधान अर्थात षोडशोपचार से पूजा आराधना का अपना विशेष महत्व है. ऐसा करने से साधक को मनोवांछित फल मिलता है. मां कात्यायनी की पूजा आराधना पूरे विधि विधान से करने से कुंवारी कन्या के विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो जाती है. उसे मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है.

देवी की पूजा में तगर के पुष्प अर्पण किए जाने का उल्लेख है. हालांकि, भगवती को सभी प्रकार के पुष्प प्रिय है, लेकिन तगर के पुष्प का विशेष महत्व है. इसके अलावा नैवेद्य में खीर मालपुआ का भोग देवी को लगाएं. ऐसा विश्वास है कि मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाने से साधक को सुंदर काया की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में भी मां कात्यायनी की पूजा में शहद का भोग लगाना अति उत्तम माना गया है.

बीकानेर. गुप्त नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों में मां कात्यायनी की पूजा का खास महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कात्यायनी की पूजा करने से विवाह में आ रहे संकट स्वत: ही दूर हो जाते हैं.

आज्ञा चक्र होता है जागृत : गुप्त नवरात्र के छठे दिन देवी के कात्यायनी स्वरूप की उपासना में साधक का मन 'आज्ञा चक्र' में स्थित होता है. योग साधना में इस आज्ञा चक्र का महत्वपूर्ण स्थान है. इस चक्र में स्थित मन वाला साधक मां कात्यायनी के चरणों में सर्वस्व अर्पण कर देता है.

माता कात्यायनी की पूजा का बड़ा महत्व : पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कात्यायनी की पूजा करने से विवाह में आ रहे संकट स्वत: ही दूर हो जाते हैं. पूजा से साधक की कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है. साधक यदि पूरे विधि-विधान के पूजा-अर्चना करता है तो उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और शत्रुओं का नाश भी स्वत: हो जाता है. साथ ही देवी की कृपा से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से भी साधक को मुक्ति मिलती है.

इसे भी पढ़ें : गुप्त नवरात्र का पांचवां दिन आज, स्कंदमाता के आशीर्वाद से भर जाती है सूनी गोद - GUPT NAVRATRI 2024

सिंह सवारी और हाथ में त्रिशूल : पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि मां कात्यायनी सिंह पर सवार हैं. उनके हाथ में कमल का पुष्प और त्रिशूल रूपी शस्त्र भी है. देवी के इस स्वरूप की विधि-विधान अर्थात षोडशोपचार से पूजा आराधना का अपना विशेष महत्व है. ऐसा करने से साधक को मनोवांछित फल मिलता है. मां कात्यायनी की पूजा आराधना पूरे विधि विधान से करने से कुंवारी कन्या के विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो जाती है. उसे मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है.

देवी की पूजा में तगर के पुष्प अर्पण किए जाने का उल्लेख है. हालांकि, भगवती को सभी प्रकार के पुष्प प्रिय है, लेकिन तगर के पुष्प का विशेष महत्व है. इसके अलावा नैवेद्य में खीर मालपुआ का भोग देवी को लगाएं. ऐसा विश्वास है कि मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाने से साधक को सुंदर काया की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में भी मां कात्यायनी की पूजा में शहद का भोग लगाना अति उत्तम माना गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.