ETV Bharat / state

लखनऊ के युवक की रामनगर में डूबने से मौत, हल्द्वानी में पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन मर्यादा' - Haldwani Operation Maryada

Lucknow Youth Drowned in River at Ramnagar रामनगर में गर्जिया मंदिर में दर्शन बंद होने के बावजूद कई लोग पहुंच रहे हैं. जो नदी में नहाने के लिए उतर रहे हैं, जहां उनके साथ हादसा हो रहा है. इसी कड़ी में लखनऊ के एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई. वहीं, हल्द्वानी में नदी में युवक के डूबने के बाद पुलिस प्रशासन ने नहाने और पिकनिक मनाने वालों के लिए खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

LUCKNOW YOUTH DROWNED RAMNAGAR
युवक की डूबने से मौत (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 20, 2024, 8:29 PM IST

Updated : May 20, 2024, 10:59 PM IST

लखनऊ के युवक की रामनगर में डूबने से मौत (वीडियो- ईटीवी भारत)

रामनगर/हल्द्वानी: रामनगर के गर्जिया मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित झूलापुल के पास नदी में नहाने के दौरान लखनऊ का एक युवक डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. नैनीताल एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को बाहर निकाल लिया है. उधर, हल्द्वानी के अमृतपुर में नदी में डूबने से युवक की मौत होने के बाद पुलिस प्रशासन ने नहाने और पिकनिक मनाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके तहत पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है.

रामनगर में डूबा लखनऊ का युवक: बता दें कि इन दिनों प्रसिद्ध गर्जिया (गिरिजा) मंदिर में टीले के मरम्मत कार्य को लेकर 10 मई से 30 जून तक मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद कुछ वहां पहुंच रहे हैं. सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ के राजीव पुरम निवासी नरेंद्र सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए आए था. जब उन्हें पता चला कि मंदिर बंद है तो वो मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित झूलापुल के पास नदी में नहाने चला गया.

इसी बीच नहाते-नहाते वो गहरे पानी में चला गया. जहां वो डूबने लगा, ऐसे में उसके शोर मचाने पर साथी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक नरेंद्र गहरे पानी में चला गया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद सूचना एसडीआरएफ को दी गई. सूचना पर नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद नरेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला गया.

वहीं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस इस क्षेत्र में नदी में सभी के प्रवेश रोक को लेकर वन विभाग और पुलिस को आदेश दिए गए हैं. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकार भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वहां मंगलवार से किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा. जो भी नियमों की अनदेखी करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी में पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन मर्यादा': रानीबाग के अमृतपुर में नदी में डूबने से युवक की मौत के बाद पुलिस प्रशासन नींद से जागा है. यही वजह है कि अमृतपुर क्षेत्र के गौला नदी में नहाने वाले और अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. यहां घूमने के नाम पर नदियों में नहाने और पिकनिक मनाने के लिए विभिन्न जगहों से सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. जो प्रतिबंध के बावजूद भी जान जोखिम डालकर नदी में नहाने के लिए उतरते हैं. जिस पर अब पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

इसी कड़ी में पुलिस ने धरपकड़ कर नदी में नहाने और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई लोगों का चालान किया है. इस दौरान कई वाहनों के चालान भी काटे और कई गाड़ियों को पुलिस ने जब्त भी कर लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने कहा कि रानीबाग में तीर्थधाम होने के चलते यहां पर अराजकता फैलाने, नशा करने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर पुलिस अब 'ऑपरेशन मर्यादा' के तहत कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-

लखनऊ के युवक की रामनगर में डूबने से मौत (वीडियो- ईटीवी भारत)

रामनगर/हल्द्वानी: रामनगर के गर्जिया मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित झूलापुल के पास नदी में नहाने के दौरान लखनऊ का एक युवक डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. नैनीताल एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को बाहर निकाल लिया है. उधर, हल्द्वानी के अमृतपुर में नदी में डूबने से युवक की मौत होने के बाद पुलिस प्रशासन ने नहाने और पिकनिक मनाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके तहत पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है.

रामनगर में डूबा लखनऊ का युवक: बता दें कि इन दिनों प्रसिद्ध गर्जिया (गिरिजा) मंदिर में टीले के मरम्मत कार्य को लेकर 10 मई से 30 जून तक मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद कुछ वहां पहुंच रहे हैं. सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ के राजीव पुरम निवासी नरेंद्र सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए आए था. जब उन्हें पता चला कि मंदिर बंद है तो वो मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित झूलापुल के पास नदी में नहाने चला गया.

इसी बीच नहाते-नहाते वो गहरे पानी में चला गया. जहां वो डूबने लगा, ऐसे में उसके शोर मचाने पर साथी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक नरेंद्र गहरे पानी में चला गया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद सूचना एसडीआरएफ को दी गई. सूचना पर नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद नरेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला गया.

वहीं, मौके पर पहुंचे तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस इस क्षेत्र में नदी में सभी के प्रवेश रोक को लेकर वन विभाग और पुलिस को आदेश दिए गए हैं. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकार भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वहां मंगलवार से किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा. जो भी नियमों की अनदेखी करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी में पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन मर्यादा': रानीबाग के अमृतपुर में नदी में डूबने से युवक की मौत के बाद पुलिस प्रशासन नींद से जागा है. यही वजह है कि अमृतपुर क्षेत्र के गौला नदी में नहाने वाले और अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. यहां घूमने के नाम पर नदियों में नहाने और पिकनिक मनाने के लिए विभिन्न जगहों से सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. जो प्रतिबंध के बावजूद भी जान जोखिम डालकर नदी में नहाने के लिए उतरते हैं. जिस पर अब पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

इसी कड़ी में पुलिस ने धरपकड़ कर नदी में नहाने और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई लोगों का चालान किया है. इस दौरान कई वाहनों के चालान भी काटे और कई गाड़ियों को पुलिस ने जब्त भी कर लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने कहा कि रानीबाग में तीर्थधाम होने के चलते यहां पर अराजकता फैलाने, नशा करने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर पुलिस अब 'ऑपरेशन मर्यादा' के तहत कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 20, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.