ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक में एडमिशन: 1.5 लाख सीटों पर मात्र 27 फीसदी ने लिया दाखिला, तीसरे चरण में 12 हजार सीटें लॉक - polytechnic admission 2024 - POLYTECHNIC ADMISSION 2024

पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के तीसरे चरण तक 12 हजार अभ्यर्थियों ने सीटें लॉक की हैं. हालांकि कुल पाॅलिटेक्निक सीटों के लिहाज से यह आंकड़ा बेहद कम है. Polytechnic Admission 2024

पॉलिटेक्निक में एडमिशन.
पॉलिटेक्निक में एडमिशन. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:15 PM IST

लखनऊ : पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के तीन चरण पूरे हो गए हैं. पॉलिटेक्निक की तकरीबन 1.5 लाख सीटों पर अभी तक 26.95 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया है. अब बुधवार से चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें प्रदेश और प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग कराकर प्रवेश दिया जाएगा.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा पॉलिटेक्निक में दाखिले की प्रवेश परीक्षा में 3 लाख चार 382 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें से 3 लाख चार 329 अभ्यर्थी पास हुए. इसमें इंजिनियरिंग व अन्य कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फार्मेसी संस्थानों में अभी दाखिले रुके हैं.

पॉलिटेक्निक कुल सीटें कुल प्रवेशखाली सीटेंप्रवेश का प्रतिशत
राजकीय पॉलिटेक्निक 151 41 हजार 16126 हजार 406 14 हजार 75564.15%
ऐडेड पॉलिटेक्निक 19 9,887 5,430 4,457 54.92%
प्राइवेट पॉलिटेक्निक 270 1 लाख 2 हजार 5889,663 92 हजार 925 9.42%
कुल पॉलिटेक्निक 458 1 लाख 59 हजार 92143,105 1 लाख 16 हजार 816 26.95%


पीसीआई (फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) के अनुमोदन के बाद फार्मेसी संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. परिषद सचिव संजीव कुमार सिंह के जारी पत्र के मुताबिक प्रदेश के 151 राजकीय, 19 ऐडेड, 18 पीपीपी मॉडल और 270 प्राइवेट इंजिनियरिंग डिप्लोमा संस्थानों में प्रवेश दिया जा रहा है. अभी तक तीन राउंड कीकाउंसलिंग कर 43 हजार 105 अभ्यर्थी प्रवेश ले चुके हैं.

पीपीपी मॉडल पर तैयार सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थानों में भी दाखिला दिया जा रहा है. ऐसे कुल 18 संस्थान हैं. सरकारी की 3,105 सीटों पर 1,383 दाखिले हुए हैं. 1,722 सीट बची हैं. प्राइवेट पीपीपी पॉलिटेक्निक में 3,180 सीटें हैं. इसमें 223 अभ्यर्थियों ने ही दाखिला लिया है और 2,957 सीटें खाली पड़ी हैं.

यह भी पढ़ें : पॉलिटेक्निक में अब ऑनलाइन मूल्यांकन, सौ स्कैनर मशीन और 1400 शिक्षक करेंगे 16 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच - Technical Education Council

यह भी पढ़ें : पॉलिटेक्निक में इस बार बढ़ गए डेढ़ लाख आवेदन, 10 मई तक फॉर्म भरने का मौका - admission in polytechnic

लखनऊ : पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के तीन चरण पूरे हो गए हैं. पॉलिटेक्निक की तकरीबन 1.5 लाख सीटों पर अभी तक 26.95 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया है. अब बुधवार से चौथे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें प्रदेश और प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग कराकर प्रवेश दिया जाएगा.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा पॉलिटेक्निक में दाखिले की प्रवेश परीक्षा में 3 लाख चार 382 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें से 3 लाख चार 329 अभ्यर्थी पास हुए. इसमें इंजिनियरिंग व अन्य कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फार्मेसी संस्थानों में अभी दाखिले रुके हैं.

पॉलिटेक्निक कुल सीटें कुल प्रवेशखाली सीटेंप्रवेश का प्रतिशत
राजकीय पॉलिटेक्निक 151 41 हजार 16126 हजार 406 14 हजार 75564.15%
ऐडेड पॉलिटेक्निक 19 9,887 5,430 4,457 54.92%
प्राइवेट पॉलिटेक्निक 270 1 लाख 2 हजार 5889,663 92 हजार 925 9.42%
कुल पॉलिटेक्निक 458 1 लाख 59 हजार 92143,105 1 लाख 16 हजार 816 26.95%


पीसीआई (फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) के अनुमोदन के बाद फार्मेसी संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. परिषद सचिव संजीव कुमार सिंह के जारी पत्र के मुताबिक प्रदेश के 151 राजकीय, 19 ऐडेड, 18 पीपीपी मॉडल और 270 प्राइवेट इंजिनियरिंग डिप्लोमा संस्थानों में प्रवेश दिया जा रहा है. अभी तक तीन राउंड कीकाउंसलिंग कर 43 हजार 105 अभ्यर्थी प्रवेश ले चुके हैं.

पीपीपी मॉडल पर तैयार सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थानों में भी दाखिला दिया जा रहा है. ऐसे कुल 18 संस्थान हैं. सरकारी की 3,105 सीटों पर 1,383 दाखिले हुए हैं. 1,722 सीट बची हैं. प्राइवेट पीपीपी पॉलिटेक्निक में 3,180 सीटें हैं. इसमें 223 अभ्यर्थियों ने ही दाखिला लिया है और 2,957 सीटें खाली पड़ी हैं.

यह भी पढ़ें : पॉलिटेक्निक में अब ऑनलाइन मूल्यांकन, सौ स्कैनर मशीन और 1400 शिक्षक करेंगे 16 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच - Technical Education Council

यह भी पढ़ें : पॉलिटेक्निक में इस बार बढ़ गए डेढ़ लाख आवेदन, 10 मई तक फॉर्म भरने का मौका - admission in polytechnic

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.