लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन पर्यटकों के लिए एक से एक बेहतरीन पैकेज लॉन्च कर रहा है. पर्यटक देश के किसी पर्यटन स्थल के लिए सैर करना चाहते हैं या फिर विदेश के पर्यटन स्थलों को घूमने की ख्वाहिश रखते हैं तो वह आईआरसीटीसी के पैकेज पर गौर कर सकते हैं. इन एक से एक बेहतरीन पैकेज में पर्यटकों को लाने ले जाने की सुविधा के साथ ही ठहरने के लिए होटल और खाने-पीने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की तरफ से ही होती है. अब सर्दियां शुरू हो रही हैं. लिहाजा, आईआरसीटीसी एक बार फिर देश के अंदर पर्यटकों को घूमने के लिए बेहतरीन पैकेज लॉन्च करने को तैयार है.
आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय ला रहा है लखनऊ से रंगीला राजस्थान का हवाई टूर पैकेज. यह पैकेज सात रात और आठ दिन का है. इसमें जयपुर, पुष्कर, जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर का भ्रमण कराया जाएगा. यह पैकेज 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक का होगा. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा बताते हैं कि इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से जयपुर जाने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था और जोधपुर से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट के माध्यम से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल/कैंप में व्यवस्था की गई है.
इन पर्यटन स्थलों की कराई जाएगी सैर : यात्रा के दौरान जयपुर में आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बिरला मंदिर, हवा महल, जल महल. पुष्कर में पुष्कर मंदिर. बीकानेर में जूनागढ़ किला, करणी माता मंदिर. जैसलमेर में पटवों की हवेली, गढ़ी सागर झील, लोक नृत्य और ऊंट की सवारी. जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, मोती महल, फूल महल का भ्रमण कराया जाएगा.
ये होगा पैकेज का मूल्य : उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 63 हजार रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 48600 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 45 हजार 900 रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 42 हजार 200 रुपये बेड सहित और 39 हजार 500 रुपये बिना बेड के होगा.
यहां से करा सकते हैं बुकिंग : इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी. यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. जानकारी एवं बुकिंग के लिए लखनऊ में 8287930911/9236391911/8287930902 और कानपुर में 8287930927 इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.