ETV Bharat / state

लखनऊ के इंजीनियरिंग काॅलेज और अटल चौराहे की बदलेगी सूरत, सोपान एनक्लेव में कराए जाएंगे विकास कार्य - traffic problem in lucknow - TRAFFIC PROBLEM IN LUCKNOW

लखनऊ के चौराहों की सूरत बदलने (Traffic Problem in Lucknow) को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सवा दो करोड़ रुपये का प्लान तैयार किया है. इसके तहत इंजीनियरिंग काॅलेज और अटल चौराहे के साथ कई चौराहों पर री माॅडलिंग के कार्य कराए जाएंगे.

लखनऊ के चौराहों की बदलेगी सूरत.
लखनऊ के चौराहों की बदलेगी सूरत. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 1:34 PM IST

लखनऊ : रिंग रोड के इंजीनियरिंग काॅलेज व जानकीपुरम विस्तार के अटल चौक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को जल्द ही छुटकारा मिलेगा. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण लगभग सवा दो करोड़ रुपये की लागत से इन दोनों चौराहों के री-माॅडलिंग व प्लेस मेकिंग का कार्य कराएगा.

रिंग रोड स्थित इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहे व अटल चौराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है. खासतौर पर पीक ऑवर्स में यह समस्या बढ़ जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए स्थल का सर्वे कराया गया था. इसमें चौराहों की री-माॅडलिंग कराने को लेकर सुझाव मिले थे. अब इसी के आधार पर 1 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहा व करीब 75 लाख रुपये की लागत से अटल चौराहे की री-डिजाइनिंग व रोड सेफ्टी के कार्य कराए जाएंगे. इसके अंतर्गत सड़क व टेबल टाॅप का निर्माण कराते हुए मीडियन का विस्तार कराया जाएगा. सेंट्रल आईलैंड को सुधारने के साथ ही नए सिरे से फुटपाथ निर्मित करते हुए कर्ब स्टोन लगाए जाएंगे. सुरक्षा के दृष्टिगत रोड मार्किंग का कार्य कराते हुए साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे.

लखनऊ में चौराहों का री-माॅडलिंग प्लान.
लखनऊ में चौराहों का री-माॅडलिंग प्लान. (Photo Credit: ETV Bharat)

श्मशान स्थलों को बाउन्ड्रीवाॅल से घेरा जाएगा : जानकीपुरम योजना में ग्राम-छुइयापुर के अंतर्गत सेक्टर-जी में निर्मित एलआईजी व ईडब्ल्यूएस भवनों के पास दो श्मशान स्थल हैं. यहां ग्रामीणों द्वारा शवों का दाह संस्कार किया जाता है. इसे लेकर काॅलोनी के लोग विरोध करते हैं, इससे अक्सर वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है. इस समस्या को दूर करने के लिए इन दोनों श्मशान स्थलों पर 2.75 मीटर ऊंची बाउन्ड्रीवाॅल का निर्माण कराया जाएगा. इसमें लगभग 60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा लगभग 94 लाख रुपये की लागत से शहर के विभिन्न मार्गों व चौराहों पर डेकोरेटिव व एलईडी लाइट्स लगवाई जाएंगी. इस कार्य का ठेका लेने वाली संस्था को तीन वर्ष तक लाइटों का अनुरक्षण भी करना होगा.

लखनऊ में चौराहों का री-माॅडलिंग प्लान.
लखनऊ में चौराहों का री-माॅडलिंग प्लान. (Photo Credit: ETV Bharat)

कानपुर रोड योजना में लाइटों की मरम्मत होगी : एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि सीतापुर रोड, प्रियदर्शिनी योजना स्थित सोपान एनक्लेव में भी विकास कार्य कराए जाएंगे. इसके अंतर्गत सोसाइटी के पार्क को समतल कराते हुए हाॅर्टीकल्चर का कार्य कराया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से परिसर में बैरियर व ट्रैफिक मिरर आदि लगाए जाएंगे. साथ ही आवंटियों की सुविधा के लिए पार्किंग में नंबरिंग का कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा कानपुर रोड योजना स्थित ज्योतिबा फुले पार्क, शांति उपवन, वनस्थली, स्मृति उपवन, डी1 पार्किंग, गोल मार्केट, शहीद पथ के सामानांतर स्थित सर्विस रोड पर लाइटों की मरम्मत आदि का कार्य कराया जाएगा. विकास कार्यों के टेंडर भी जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें : राजधानी को जाम से निजात दिलाएंगे पांच हाईटेक चौराहे, यातायात विभाग और जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान

यह भी पढ़ें : राजधानी लखनऊ में जाम की समस्या से निपटने में क्यों कामयाब नहीं हो पा रहा जिला प्रशासन

लखनऊ : रिंग रोड के इंजीनियरिंग काॅलेज व जानकीपुरम विस्तार के अटल चौक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को जल्द ही छुटकारा मिलेगा. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण लगभग सवा दो करोड़ रुपये की लागत से इन दोनों चौराहों के री-माॅडलिंग व प्लेस मेकिंग का कार्य कराएगा.

रिंग रोड स्थित इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहे व अटल चौराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है. खासतौर पर पीक ऑवर्स में यह समस्या बढ़ जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए स्थल का सर्वे कराया गया था. इसमें चौराहों की री-माॅडलिंग कराने को लेकर सुझाव मिले थे. अब इसी के आधार पर 1 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहा व करीब 75 लाख रुपये की लागत से अटल चौराहे की री-डिजाइनिंग व रोड सेफ्टी के कार्य कराए जाएंगे. इसके अंतर्गत सड़क व टेबल टाॅप का निर्माण कराते हुए मीडियन का विस्तार कराया जाएगा. सेंट्रल आईलैंड को सुधारने के साथ ही नए सिरे से फुटपाथ निर्मित करते हुए कर्ब स्टोन लगाए जाएंगे. सुरक्षा के दृष्टिगत रोड मार्किंग का कार्य कराते हुए साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे.

लखनऊ में चौराहों का री-माॅडलिंग प्लान.
लखनऊ में चौराहों का री-माॅडलिंग प्लान. (Photo Credit: ETV Bharat)

श्मशान स्थलों को बाउन्ड्रीवाॅल से घेरा जाएगा : जानकीपुरम योजना में ग्राम-छुइयापुर के अंतर्गत सेक्टर-जी में निर्मित एलआईजी व ईडब्ल्यूएस भवनों के पास दो श्मशान स्थल हैं. यहां ग्रामीणों द्वारा शवों का दाह संस्कार किया जाता है. इसे लेकर काॅलोनी के लोग विरोध करते हैं, इससे अक्सर वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है. इस समस्या को दूर करने के लिए इन दोनों श्मशान स्थलों पर 2.75 मीटर ऊंची बाउन्ड्रीवाॅल का निर्माण कराया जाएगा. इसमें लगभग 60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा लगभग 94 लाख रुपये की लागत से शहर के विभिन्न मार्गों व चौराहों पर डेकोरेटिव व एलईडी लाइट्स लगवाई जाएंगी. इस कार्य का ठेका लेने वाली संस्था को तीन वर्ष तक लाइटों का अनुरक्षण भी करना होगा.

लखनऊ में चौराहों का री-माॅडलिंग प्लान.
लखनऊ में चौराहों का री-माॅडलिंग प्लान. (Photo Credit: ETV Bharat)

कानपुर रोड योजना में लाइटों की मरम्मत होगी : एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि सीतापुर रोड, प्रियदर्शिनी योजना स्थित सोपान एनक्लेव में भी विकास कार्य कराए जाएंगे. इसके अंतर्गत सोसाइटी के पार्क को समतल कराते हुए हाॅर्टीकल्चर का कार्य कराया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से परिसर में बैरियर व ट्रैफिक मिरर आदि लगाए जाएंगे. साथ ही आवंटियों की सुविधा के लिए पार्किंग में नंबरिंग का कार्य कराया जाएगा. इसके अलावा कानपुर रोड योजना स्थित ज्योतिबा फुले पार्क, शांति उपवन, वनस्थली, स्मृति उपवन, डी1 पार्किंग, गोल मार्केट, शहीद पथ के सामानांतर स्थित सर्विस रोड पर लाइटों की मरम्मत आदि का कार्य कराया जाएगा. विकास कार्यों के टेंडर भी जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें : राजधानी को जाम से निजात दिलाएंगे पांच हाईटेक चौराहे, यातायात विभाग और जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान

यह भी पढ़ें : राजधानी लखनऊ में जाम की समस्या से निपटने में क्यों कामयाब नहीं हो पा रहा जिला प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.