लखनऊ : उत्तर रेलवे एक बार फिर चारबाग में इंटीग्रेटेड पार्किंग खोलने की तैयारी कर रहा है. रेलवे के इस कदम से अब एक बार फिर चारबाग रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों के साथ ही स्टेशन के सामने से गुजरने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. अगर यात्री 10 मिनट में स्टेशन क्रॉस नहीं कर लेते हैं, तो उन्हें भुगतान करना होगा. पहले भी रेलवे ने इंटीग्रेटेड पार्किंग का ठेका दिया था. जिसके बाद काफी विरोध हुआ था और कुछ ही महीनों के अंदर इटीग्रेटेड पार्किंग का काम तमाम हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर रेलवे प्रशासन ने इसके लिए टेंडर कर दिया है. इसके बाद रेलवे स्टेशन के सामने और पूर्वोत्तर रेलवे के कैब वे से गुजरने पर दो पहिया और चार पहिया वाहन स्वामियों को भुगतान करना होगा.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर नौ फरवरी 2023 को इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू हुई थी. पार्किंग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया था. उसी साल जुलाई आते-आते पार्किंग ठप हो गई थी. ठेकेदार भाग गया था. इंटीग्रेटेड पार्किंग से गुजरते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाले यात्रियों को पहले 10 मिनट के लिए किसी तरह का कोई शुल्क देना नहीं होता था, लेकिन इसके बाद पार्किंग का इस्तेमाल करने पर उन्हें तय शुल्क चुकाना पड़ रहा था. पार्किंग बंद होने पर 10 मिनट से कितना भी ज्यादा समय क्यों न लगे फिर भी लोगों को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है, लेकिन अब कुछ दिन बाद पार्किंग से गुजरने वाले लोगों को 10 मिनट से ज्यादा समय लगने पर इसकी कीमत अदा करने के लिए तैयार रहना होगा. रेलवे प्रशासन की तरफ से एक बार फिर टेंडर कर दिया गया है. ठेकेदार को पैसा जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. यह प्रक्रिया पूरी होते ही फिर से इंटीग्रेटेड पार्किंग की शुरुआत हो जाएगी.
तय की गई थी ये कीमत : साइकिल, दो पहिया, चार पहिया, ऑटो, टेंपो के साथ ही सभी तरह के कॉमर्शियल वाहनों का रेट फिक्स किया गया था. चारबाग रेलवे स्टेशन के इंटीग्रेटेड पार्किंग की किराया सूची में साइकिल के लिए दो घंटे तक पांच रुपये, मोटरसाइकिल के लिए पांच रुपये, कार के लिए 20 रुपये और प्रीमियम कार पार्किंग के लिए 25 रुपये चुकाने होते थे. छह घंटे तक के लिए साइकिल के लिए पांच रुपये, मोटरसाइकिल का 10 रुपये, कार के लिए 30 रुपये और प्रीमियम कार पार्किंग के लिए 60 रुपये का भुगतान करना होता था.
12 घंटे के लिए पार्किंग शुल्क : साइकिल का 10 रुपये, मोटरसाइकिल का 15 रुपये, कार का 40 रुपये और प्रीमियम कार पार्किंग का 120 रुपये, 24 घंटे के लिए साइकिल का 15 रुपये, मोटरसाइकिल का 25 रुपये, कार का 60 रुपये और प्रीमियम कार पार्किंग का 240 रुपये, 24 घंटे के बाद हर 12 घंटे के लिए साइकिल का 10 रुपये, मोटरसाइकिल का 15 रुपये, कार का 30 रुपये और प्रीमियम कार पार्किंग का 20 रुपये प्रति दो घंटे का किराया चुकाना होता था. इसी तरह माह का किराया साइकिल का ₹200, मोटरसाइकिल का ₹100. व्यावसायिक वाहन ओला, उबर, टैक्सी ऑटो का प्रति 30 मिनट का किराया 20 रुपये निर्धारित किया गया है. हैवी वाहन जिसमें बस, ट्रक शामिल हैं उनका किराया दो घंटे का 200 रुपये निर्धारित है. हेलमेट का 10 रुपये भुगतान करना होता था.
यह भी पढ़ें : चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर शुरू हुई इंटीग्रेटेड पार्किंग सेवा बंद, पुराना नियम लागू