लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी में छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की विश्वविद्यालय इकाई ने शनिवार को पैदल मार्च निकाल कर लाइब्रेरी में तालाबंदी कर दी. एक दिन पहले एबीवीपी लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई मंत्री जतिन शुक्ला ने ट्विटर के माध्यम से वीडियो जारी किया गया था. इसमें हल्की बारिश के बाद लाइब्रेरी की छत टपकने और कई छात्रों के बैग जमीन पर रखवाने की बात थी. इसको लेकर एबीवीपी की विश्वविद्यालय इकाई ने एलयू प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लाइब्रेरी में तालाबंदी की सूचना मिलने बाद विश्वविद्यालय का पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. इस दौरान एबीवीपी के छात्र नेताओं और विश्वविद्यालय के अधिकारियों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई.
पांच साल पहले हुआ था लाइब्रेरी का विस्तार : करीब 5 साल पहले 2019 में 2 करोड़ से अधिक की लागत से बनी साइबर लाइब्रेरी हल्की बारिश भी झेल नहीं पाई और इसकी छत और टैगोर लाइब्रेरी से मिले जोड़ से पानी झरने जैसा बह रहा है. इसकी वजह से शुक्रवार को विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्रों के बैग और जरूरी सामान भीग गए थे. छात्रों का सामान रखने की कोई व्यवस्था नहीं है‚ फट्टियां बिछाकर बैग रखे जा रहे हैं. करीब पांच साल पहले तत्कालीन वीसी एसपी सिंह के समय में टैगोर लाइब्रेरी से सटाकर साइबर लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया था‚ दोनों लाइब्रेरी को जोड़कर नक्शा भी बनाया गया था.
यह भी पढ़ें : 3 साल में सिर्फ 6000 छात्रों को मिला एलयू की साइबर लाइब्रेरी का फायदा