लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में 24 और 25 फरवरी को आयोजित हुए पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. अभ्यर्थी शुक्रवार को पर 11 बजे से अपना प्रवेश परिणाम वेबसाइट पर देख सकते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में आयोजित किया था. इस परीक्षा में लगभग 6000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में 46 विषयों की प्रवेश परीक्षा कराई गई थी. इसमें 14 विषयों का परिणाम शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया.
इंटरव्यू के लिए जल्द जारी होगी पूरा शेड्यूल : प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के बाकी विषयों का परिणाम भी जल्दी जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणाम आने के बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए समय सारणी जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मार्च के दूसरे सप्ताह में पीएचडी प्रवेश के लिए साक्षात्कार शुरू करने की तैयारी है.
उन्होंने बताया कि अभी जिन 14 विषयों का परिणाम जारी किया गया है. उसमें राजनीति विज्ञान, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, अंग्रेजी, वेस्टर्न हिस्ट्री, गणित, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, सांख्यिकी, प्राणी शास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस, बायोकेमेस्ट्री और एंथ्रोपॉलजी शामिल है. इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शारीरिक शिक्षा विभाग के पीएचडी में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों के कोर्स वर्क का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है. जिसमें कुल 48 रिसर्च स्कॉलर में से 45 पास हुए हैं, जबकि तीन रिचार्ज स्कॉलर्स को अनुपस्थित रहने के कारण उनका पीएचडी एनरोलमेंट रोक लिया गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगी PHD प्रवेश परीक्षा
यह भी पढ़ें : BHU में पीएचडी की 1440 सीटें रिक्त, इस महीने की आखिरी तारीख तक होगा आवेदन