परिवहन विभाग बड़े बकायेदारों के नाम सोशल मीडिया पर प्रसारित कराएगा - DEFAULTERS OF TRANSPORT DEPARTMENT
लखनऊ आरटीओ संजय कुमार तिवारी ने 10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कराई है. इन बकायेदारों पर पौने तीन लाख रुपये तक का बकाया है.
![परिवहन विभाग बड़े बकायेदारों के नाम सोशल मीडिया पर प्रसारित कराएगा लखनऊ आरटीओ संजय कुमार तिवारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-01-2025/1200-675-23430446-thumbnail-16x9-akhil2.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 29, 2025, 8:43 PM IST
लखनऊ : परिवहन विभाग अब वाहनों के बकाया टैक्स जमा नहीं करने और बार-बार नोटिस की अनदेखी करने वाले बकायेदारों का नाम, पता और फोटो सोशल मीडिया पर प्रचारित करेगा. सोशल मीडिया पर उनको शर्मिंदगी का एहसास कराएगा. विभागीय अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे लोग बकाया टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित होंगे. लखनऊ के 10 बड़े बकायेदारों की सूची जारी की गई है. इन बकायेदारों पर प्रति व्यक्ति पौने तीन लाख रुपये तक का बकाया है. बकायेदारों की फोटो परिवहन विभाग के सोशल मीडिया हैंडल से भी जारी किए जाएंगे.
लखनऊ आरटीओ संजय कुमार तिवारी ने बताया कि लखनऊ के 10 बड़े बकायेदारों में सरोजनीनगर अवध विहार कॉलोनी में रहने वाले विंधा के ऊपर 2 लाख 79 हजार 552 रुपये का बकाया है. इसी कॉलोनी के कुलदीप पर 2 लाख 57 हजार 25 रुपये, मड़ियांव के निवाती टोला निवासी जावेद पर 2 लाख 83 हजार 465 रुपये का टैक्स बकाया है. आलमबाग के ओमनगर निवासी सतवंत कौर, आलमबाग के रिषि नगर निवासी रामसरन, सीतापुर रोड की नई बस्ती निवासी सुशीला, विशाल खंड गोमतीनगर के दीपक तिवारी, सेक्टर एफ एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के ब्रिज किशोर सिंह, मोहान रोड की वसीम फातिमा के ऊपर भी सवा दो लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है.
इंदिरानगर के लक्ष्मणपुरी निवासी एक व्यक्ति ने नहर कंस्ट्रक्शन की फर्म पर गाड़ी खरीदी थी, उसने भी बकाया जमा नहीं किया. अब इनसे टैक्स वसूलने की परिवहन विभाग पूरी तैयारी कर चुका है. परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि सोशल मीडिया पर फोटो, नाम और पता प्रचारित करने का लाभ भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों में परिवहन विभाग को मिला है. जो बकायेदार वर्षों से बकाया टैक्स जमा नहीं कर रहे थे अब परिवहन विभाग के कार्यालयों में खुद आकर संपर्क कर रहे हैं और बकाया टैक्स जमा कर रहे हैं.
मोबाइल पर सड़क सुरक्षा संबंधी संदेश प्रसारित करेगा परिवहन विभाग
परिवहन विभाग अपने सभी स्टेकहोल्डर्स, ट्रांसपोर्टरों और चालकों को मोबाइल पर सड़क सुरक्षा संबंधी संदेश प्रसारित करेगा. इसके लिए प्रदेश के सभी आरटीओ को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. सभी आरटीओ की ओर से स्टेकहोल्डर्स, ट्रांसपोर्टरों और चालकों का एक सोशल मीडिया ग्रुप भी बनाया जा रहा है. लखनऊ में आरटीओ की ओर से ग्रुप बनाकर सभी को जागरूकता संदेश दिया जा रहा है. नये परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने कमान संभालने के साथ ही अफसरों के पेंच कसे हैं. सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी और जागरुकता संदेशों को सिर्फ बैठकों तक सीमित करने के बजाय प्रतिदिन इसको प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया ग्रुपों पर जुड़ने वाले सभी स्टेकहोल्डर्स, चालक और ट्रांसपोर्टर इसको अपने संगठन के साथ ही परिचितों को भी जागरूकता संदेश भेजेंगे.