लखनऊ: लखनऊ सुपरजाइंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने पत्रकारों से बातचीत में शनिवार की शाम कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक यादव अब बचे हुए आईपीएल मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे. चार मैच के बाद जब पिछले मैच में उनका खेलने का मौका मिला था, तब चौथे ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे.
उनकी सेहत को लेकर जब जस्टिन लहंगा से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उसकी चोट अभी ऐसी नहीं है कि वह बाकी बचे हुए मुकाबले खेल सके. मयंक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और वह भारतीय टीम में आने के योग्य हैं. मगर फिलहाल उनकी चोट ठीक नहीं हो पाई है. इस वजह से वह इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे. लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने कहा कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है.
यहां खेलकर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकता है. अफगानिस्तान के तमाम खिलाड़ी काफी समय से आईपीएल से जुड़े हुए हैं. यहां खेलकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निखरने का मौका मिलता है. भारत में देहरादून, नोएडा और लखनऊ में अफगानिस्तान टीम का होम ग्राउंड भी रहा है. ऐसे में हमें यहां खेलना पसंद है.
केकेआर से अहम होगा मुकाबला: नवीन-उल-हक ने कहा कि केकेआर के हमारा मुकाबला काफी अहम होगा. आगे से हमारे के लिए हर खेल जरूरी होगा. इसलिए हम पूरी क्षमता के साथ मुकाबले में उतरेंगे. केकेआर के सुनील नारायण को रोकना हमारी प्राथमिकता होगा, क्योंकि वे मुकाबलों को एकतरफा बना देते हैं. टीम में मेंटर के रूप में गौतम गंभीर भी शामिल हैं, जो पूर्व में हमारी टीम के भी मेंटर रहे हैं. हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम कोलकाता से बेहतर खेले और मुकाबला अपने नाम करें.
मयंक जल्द करेंगे वापसी: अगर मयंक तेज गेंद डालने के चक्कर में चोटिल हो रहे हैं, तो उनके साथ पहले दो मैचों में भी ऐसा होना चाहिए था. वह युवा और शानदार गेंदबाज है. चोट कभी भी किसी भी खिलाड़ी को लग सकती है. इसे लेकर ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि वे मैदान में फिर से वापसी करेंगे, लेकिन कब करेंगे इस बार में कुछ नहीं कह सकता.
विराट का वाकया भूल चुका हूं: पिछले आईपीएल में विराट के साथ मेरा जो कुछ भी हुआ, वह सब मैं काफी पहले छोड़ चुका हूं. हम विश्वकप में भी मिले थे. मौजूदा आईपीएल में भी उनसे मुलाकात हुई. मेरे हिसाब से जो भी हुआ, जो मैच के दौरान हुआ था. उन बातों को याद करने का कोई फायदा नहीं है.