ETV Bharat / state

IPL 2024 : दीपक हुड्डा बोले, जल्द हर स्टेडियम में नजर आएंगे लखनऊ सुपर जायंट्स के समर्थक - Lucknow Super Giants - LUCKNOW SUPER GIANTS

लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा (IPL 2024) ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि लखनऊ की टीम केवल दो साल पुरानी है. इसलिए हमारे समर्थक अभी कम नजर आते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 3:18 PM IST

लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने गुरुवार की सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी टीम केवल दो साल पुरानी है. इसलिए हमारे समर्थक अभी कम नजर आते हैं. लेकिन बहुत जल्द ऐसा समय आएगा, तब ना केवल लखनऊ बल्कि दूसरे शहरों के मैदान में भी हमारे समर्थक नजर आएंगे. लखनऊ के लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टेडियम में पहुंचकर टीम का उत्साहवर्धन करें. इससे हमको चैंपियन बनने में मदद मिलेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग के तहत लखनऊ में पहला मैच 30 मार्च को पंजाब के खिलाफ खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीम लखनऊ पहुंच चुकी हैं. लखनऊ व किंग्स इलेवन पंजाब की टीम राजधानी के एक होटल में रुकी हुई हैं. दोनों ही टीमें अपना अभ्यास भी शुरू कर रही हैं. मुकाबले से दो दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टीम की तैयारी वैसे ही चल रही है, जैसे पिछले दो साल से हम लोग करते रहे हैं. टीम का मोरल पूरी तरह से हाई है. पहले मुकाबले में हार को लेकर उन्होंने कहा कि हर मुकाबले में एक ऐसा समय आता है जब विपक्ष की ओर मैच ड्रिफ्ट होने लगता है. इस मौके पर हमको संभलना होता है.

दीपक हुड्डा ने कहा कि जून में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर भी उनकी तैयारियां पूरी हैं. घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बढ़िया है और मैं महसूस करता हूं कि विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में मैं भारतीय टीम में जगह बना लूंगा. इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन करके यह मौका आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. दीपक हुड्डा ने कहा कि जितनी भी टीमों से हमारा मुकाबला है, हम उनमें से किसी को भी कमजोर नहीं समझते. हर टीम की कुछ कमजोरी और कुछ मजबूतियां होती हैं. उन्हीं को लेकर हम काम करते हैं और इस आधार पर जीत के लिए आगे बढ़ने का प्रयास भी करते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब को पूरी तरह से एक मजबूत टीम मानते हैं और मुकाबला जोरदार होगा.


लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर उन्होंने कहा कि यह पिछली बार के इंडियन प्रीमियर लीग की तरह इस बार बिल्कुल भी नहीं है. आईपीएल के बाद में पिच में बदलाव किए गए हैं. विश्वकप के कई मुकाबले में यहां पर काफी रन बने हैं. हम मान कर चलते हैं कि इस बार भी अच्छे मुकाबले होंगे और विकेट बढ़िया खेलेगी.

यह भी पढ़ें : IPL 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने लखनऊ में संभाली टीम की कमान, जमकर किया अभ्यास - Lucknow Super Giants

यह भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद की ऐतिहासिक जीत, आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर बनाकर मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया - IPL 2024

लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने गुरुवार की सुबह मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी टीम केवल दो साल पुरानी है. इसलिए हमारे समर्थक अभी कम नजर आते हैं. लेकिन बहुत जल्द ऐसा समय आएगा, तब ना केवल लखनऊ बल्कि दूसरे शहरों के मैदान में भी हमारे समर्थक नजर आएंगे. लखनऊ के लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टेडियम में पहुंचकर टीम का उत्साहवर्धन करें. इससे हमको चैंपियन बनने में मदद मिलेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग के तहत लखनऊ में पहला मैच 30 मार्च को पंजाब के खिलाफ खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीम लखनऊ पहुंच चुकी हैं. लखनऊ व किंग्स इलेवन पंजाब की टीम राजधानी के एक होटल में रुकी हुई हैं. दोनों ही टीमें अपना अभ्यास भी शुरू कर रही हैं. मुकाबले से दो दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टीम की तैयारी वैसे ही चल रही है, जैसे पिछले दो साल से हम लोग करते रहे हैं. टीम का मोरल पूरी तरह से हाई है. पहले मुकाबले में हार को लेकर उन्होंने कहा कि हर मुकाबले में एक ऐसा समय आता है जब विपक्ष की ओर मैच ड्रिफ्ट होने लगता है. इस मौके पर हमको संभलना होता है.

दीपक हुड्डा ने कहा कि जून में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर भी उनकी तैयारियां पूरी हैं. घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बढ़िया है और मैं महसूस करता हूं कि विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में मैं भारतीय टीम में जगह बना लूंगा. इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन करके यह मौका आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. दीपक हुड्डा ने कहा कि जितनी भी टीमों से हमारा मुकाबला है, हम उनमें से किसी को भी कमजोर नहीं समझते. हर टीम की कुछ कमजोरी और कुछ मजबूतियां होती हैं. उन्हीं को लेकर हम काम करते हैं और इस आधार पर जीत के लिए आगे बढ़ने का प्रयास भी करते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब को पूरी तरह से एक मजबूत टीम मानते हैं और मुकाबला जोरदार होगा.


लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर उन्होंने कहा कि यह पिछली बार के इंडियन प्रीमियर लीग की तरह इस बार बिल्कुल भी नहीं है. आईपीएल के बाद में पिच में बदलाव किए गए हैं. विश्वकप के कई मुकाबले में यहां पर काफी रन बने हैं. हम मान कर चलते हैं कि इस बार भी अच्छे मुकाबले होंगे और विकेट बढ़िया खेलेगी.

यह भी पढ़ें : IPL 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने लखनऊ में संभाली टीम की कमान, जमकर किया अभ्यास - Lucknow Super Giants

यह भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद की ऐतिहासिक जीत, आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर बनाकर मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया - IPL 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.