लखनऊ: चार दिन पहले निगोहां स्थित घर से कॉलेज जाने के लिए निकली छात्रा शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी. इस बीच छात्रा अपने ब्वाय फ्रेंड संग ट्रेन से जम्मू घूमने चली गई थी. उसे जब अपनी गुमशुदगी के बारे में पता चला तो उसने परिजनों की डांट से बचने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली.
दो दिन पहले जीजा व भाई को फोन कर रोते हुए कुछ लड़के व लड़कियों के द्वारा नशीली दवा खिलाकर अपहरण करने की बात बताई, जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने निगोहां थाने पहुंचकर छात्रा के द्वारा नए नंबर से फोन कर बातचीत का पुलिस को आडियो सुनाया. इसके बाद पुलिस ने जीजा को फोन करने वाले मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कराई तो जम्मू की निकली.
आनन-फानन पुलिस की कई टीमें छात्रा की तलाश में जुट गईं. लेकिन, इसी बीच सोमवार को पुलिस टीमों ने छात्रा को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस पुछताछ में छात्रा ने अपने दोस्त संग जम्मू के कटरा में वैष्णो माता के दर्शन के लिए कॉलेज से जाने की बात बताई. डांट से बचने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रचने की बात कही.
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. छात्रा के न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. हालांकि, छात्रा ने परिजनों की बजाय अपने दोस्त के साथ रहने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः पति-पत्नी का झगड़ा; आधी रात हवालात में जाति पूछकर युवक को दी थर्ड डिग्री, दबवाए पैर, 3 पुलिसकर्मी निलंबित