लखनऊ: सरोजनीनगर इलाके में रविवार को स्विमिंग पूल में डूबकर हुई मैकेनिकल इंजीनियर प्रदीप तिवारी (35) के मौत मामले में पुलिस अभी कोई खास नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. वहीं, प्रदीप की मां मालती ने थाने में 8 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच करने की बात कही है.
सरोजिनी नगर थाना अंतर्गत दरोगा खेड़ा के पास स्थित होटल माधव मुकुंद में निचले तल पर स्विमिंग पूल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप अपने परिवार और अन्य दोस्तो संग तीसरी मंजिल पर कमरा लेकर पार्टी कर रहे थे. बाद में सभी ने स्विमिंग पूल में नहाया. थाना प्रभारी की माने तो प्राइवेसी को लेकर होटल की तरफ से स्विमिंग पूल के पास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. यदि सीसीटीवी कैमरे लगे होते, तो पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाती लेकिन, फिर भी मामले की गहनता से जांच की जा रही है. उधर इस मामले में मृतक की मां ने मृतक के साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सरोजिनी नगर थाने में तहरीर दी है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में पार्टी मनाने गये डॉक्टर प्रदीप तिवारी की रेस्टोरेंट के पूल में डूबने से मौत
स्विमिंग पूल से एक लड़की का फोन बरामद: बताते चलें, कि तालकटोरा के राजाजीपुरम निवासी डॉक्टर प्रतीक तिवारी (35) रविवार को अपने 3 वर्षीय बेटे और पत्नी मोनिका के अलावा अन्य दोस्तों के साथ सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित माधव मुकुंद रॉयल होटल एंड रिसोर्ट में पार्टी मनाने आए थे, जहां स्विमिंग पूल में डूबकर प्रदीप की मौत हो गई.
थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया, कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबकर मौत होना आया है. स्विमिंग पूल से एक लड़की का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. पुलिस हर एंगल पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल, अभी तक प्रतीक तिवारी कैसे पानी में डूबा गया, इस बारे में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. जांच पड़ताल जारी है. परिवार से पूछताछ के दौरान पता चला, कि प्रदीप तिवारी स्विमिंग कर लेता था. ऐसे में स्विमिंग पूल के अंदर डूबकर कैसे प्रदीप की मौत हो गई, यह रहस्य बना हुआ है. प्रदीप के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे. इसलिए यह मामला जांच का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़े-साथी छात्र का मर्डर करने की खायी थी कसम, हत्या करने के बाद शव के बगल सोया 12 साल का आरोपी - Balrampur Madrasa Murder Case