ETV Bharat / state

लखनऊ में किशोरी की हत्या का खुलासा; प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, जानें वजह - LUCKNOW POLICE REVEALS MURDER CASE

आरोपी किशोरी के घर पर रहकर जानवरों की देखरेख करता था.

Etv Bharat
लखनऊ पुलिस ने किशोरी की हत्या का किया खुलासा जानिए प्रेमी ने क्यों ली जान (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 4:55 PM IST

लखनऊ: लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित भटवारा गांव के पास इंदिरा नहर के किनारे सोमवार सुबह किशोरी की हत्या कर उसका शव फेंका गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक गमछा, मोबाइल फोन, बीस हजार रुपये बरामद किये. आरोपी का नाम मो. अजीज पुत्र मोहम्मद आलम निवासी यशोदा मार्केट कटरा बक्कास थाना सुशान्त गोल्फ सिटी है.

डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि आरोपी मो. अजीज साथ में मिलकर जानवरों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे. वह किशोरी के घर पर रहकर जानवरों की देखरेख करता था. इसी दौरान उसकी जान-पहचान किशोरी से हो गयी. मो. अजीज पहले से शादीशुदा था और अपने परिवार से सन्तुष्ट नहीं था. वह किशोरी को भगा ले जाकर उससे शादी करना चाहता था. उसने पूछताछ में यह बताया कि पिछले एक महीने से किशोरी उससे ठीक से बात नहीं कर रही थी और उसे शंका थी कि किशोरी किसी और से बात करने लगी है.

आरोपी ने किशोरी के साथ भागने के लिए गांव के बाहर इंदिरा नहर पटरी के पास बुलाया गया था और उसने किशोरी से मुम्बई भाग चलने की बात कही. किशोरी इसके लिए तैयार नहीं हुई और उसने शादी करने से मना कर दिया. इस पर अजीज ने गुस्से में आकर अपने गमछे से किशोरी की हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर धारा 65 (1) व पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की.

लखनऊ: लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित भटवारा गांव के पास इंदिरा नहर के किनारे सोमवार सुबह किशोरी की हत्या कर उसका शव फेंका गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक गमछा, मोबाइल फोन, बीस हजार रुपये बरामद किये. आरोपी का नाम मो. अजीज पुत्र मोहम्मद आलम निवासी यशोदा मार्केट कटरा बक्कास थाना सुशान्त गोल्फ सिटी है.

डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि आरोपी मो. अजीज साथ में मिलकर जानवरों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे. वह किशोरी के घर पर रहकर जानवरों की देखरेख करता था. इसी दौरान उसकी जान-पहचान किशोरी से हो गयी. मो. अजीज पहले से शादीशुदा था और अपने परिवार से सन्तुष्ट नहीं था. वह किशोरी को भगा ले जाकर उससे शादी करना चाहता था. उसने पूछताछ में यह बताया कि पिछले एक महीने से किशोरी उससे ठीक से बात नहीं कर रही थी और उसे शंका थी कि किशोरी किसी और से बात करने लगी है.

आरोपी ने किशोरी के साथ भागने के लिए गांव के बाहर इंदिरा नहर पटरी के पास बुलाया गया था और उसने किशोरी से मुम्बई भाग चलने की बात कही. किशोरी इसके लिए तैयार नहीं हुई और उसने शादी करने से मना कर दिया. इस पर अजीज ने गुस्से में आकर अपने गमछे से किशोरी की हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर धारा 65 (1) व पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की.

यह भी पढ़े - नहर किनारे मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, गले पर निशान

यह भी पढ़े - जनेश्वर मिश्र पार्क में अब बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे नौका प्रेमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.