लखनऊ : तीन महीने पहले प्रेमी-प्रेमिका ने परिवार के खिलाफ जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. दोनों पति-पत्नी एक साथ रहने लगे. यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया. दोनों में आपसी झगड़े होने लगे. थक हारकर पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई.
बता दें कि जिले के एक गांव निवासी युवती को गांव के ही युवक से इश्क हो गया. दोनों का प्रेम जब परवान चढ़ा तो दोनों के चर्चे आम हो गए. दोनों ने अपने परिवार की मर्जी के बगैर बीते 23 मई को अलीगंज के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला. लेकिन, बाद में पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर नोक-झोंक शुरू हो गई. देखते ही देखते इनके बीच की दूरियां बढ़ने लगी.
इसे भी पढ़े-पत्ते सहित मूली न लाने पर भड़की पत्नी; पति के खिलाफ कोतवाली पहुंची, जानें पुलिस ने क्या किया - sambhal News
संबंध सुधरते न देख युवक ने पत्नी से कहा कि छोटी मोटी बातों पर तुम झगड़ने लगती हो. मुझे ऐसी पत्नी नहीं चाहिए. एक लाख रुपए ले लो और मेरा पीछा छोड़ दो. विवाहिता ने संबंध सुधारने का काफी प्रयास किया. लेकिन, सफल नहीं हुई. थक हारकर उसने मलिहाबाद थाने में युवक के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई.
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. इस मामले में पति कहना है कि उसे ऐसी झगड़ालू पत्नि नहीं चाहिए. वह मुझसे भले एक लाख ले ले और मेरा पीछा छोड़ दे. पीड़िता ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामल में जांच शुरु कर दी है.
यह भी पढ़े-सोशल मीडिया पर लग्जरी कार संग युवक को देख हुआ प्यार फिर की शादी....आठ माह बाद तलाक की नौबत - Agra Family Counseling Center