लखनऊ : नगराम थाना क्षेत्र हरदोईया बाजार में रविवार रात जूते-चप्पल और गैस सिलिंडर की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने के दौरान एक गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया. जिससे आग ने बिकराल रूप घारण कर लिया. हादसे में दुकान मालिक पंकज का बेटा प्रभात गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि किसी दुकान नें अवैध रूप से गैस रीफिलिंग के दौरान हादसा हुआ. ट
बताया गया कि लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया बाजार में रविवार देर शाम किसी दुकान में घरेलू गैस सिलिंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इसके बाग आग ने भयंकर रूप से भड़क गई. आग में जूते-चप्पल के दुकानदार पंकज का बेटा प्रभात (22) गंभीर रूप से झुलस गया. विस्फोट और आग लगने के बाद दुकानदारों में अफरातफरी मच गई. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि दुकान का सारा समान जल चुका था. वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैय.
एसीपी मोहनलालगंज ने बताया कि थाना नगराम क्षेत्र के हरदोइया बाजार में जूते चप्पल और गैस सिलिंडर की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. दुकान पंकज की बताई जा रही है. फिलहाल पंकज कहीं बाहर गए हुए हैं. सिलिंडर में ब्लास्ट होने के चलते आग भड़क गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी पर पहुंचाकर फायर टीम की मदद से आग बुझा ली थी. आग से झुलसे प्रभात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एसडीएम और तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है.
यह भी पढ़ें : Watch : लखनऊ में आक्सीजन सिलिंडर फटने से ड्राइवर की मौत, हेल्पर की हालत गंभीर