ETV Bharat / state

अकबरनगर में आज चलेगा बुलडोजर, कई रास्तों पर सुबह से ही रूट डायवर्जन, इन रास्तों से होकर नहीं गुजर सकेंगे वाहन - लखनऊ न्यूज

लखनऊ के अकबरनगर में आज अवैध निर्माण (Akbarnagar illegal construction) पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुबह से कार्रवाई खत्म होने तक कई रास्तों पर रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है.

्प
ि्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 7:05 AM IST

लखनऊ : राजधानी के अखरनगर में अवैध निर्माण पर सोमवार (आज) को बुलडोजर चल सकता है. इसे लेकर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने महानगर के अकबरनगर की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है. इसके मुताबिक सुबह 7 बजे से धवस्तीकरण अभियान की समाप्ति तक वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजारा जाएगा.

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन : पॉलिटेक्निक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक अकबरनगर की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक नीलगिरी तिराहे से बाएं होते हुए आम्रपाली चौराहे से बाएं होते हुये बैरल नं-8 से बंधा रोड होकर जा सकेगा.

आईटी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक भी डायवर्ट : आईटी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक पॉलिटेक्निक की तरफ नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन से बाएं होते हुए कार्मल चौराहा से पीएसी मुख्य द्वार या वायरलेस चौराहा से होते हुए सर्वाेदय नगर चौराहा से होकर बंधा रोड होकर शक्ति नगर ढाल से होकर जा सकेगा.

आईटी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक पॉलिटेक्निक की तरफ न जाकर बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन से यू-टर्न लेकर पेपर मिल से बाएं से आर-आर बंधा होकर जा सकेगा.

टीम कर चुकी है चिन्हित : रविवार को महानगर के अकबर नगर में अवैध निर्माण करने वाले जो लोग कोर्ट नहीं गए है, उन्हें चिन्हित करने के लिए एलडीए की पांच टीम गई थी. इसके बाद कई ऐसे भवन स्वामी चिन्हित किए गए हैं जो अदालत नहीं गए हैं. इन्हीं के निर्माण के ध्वस्तीकरण के लिए एलडीए बुलडोजर चलाएगा.

यह भी पढ़ें : यह IAS अफसर बना वर्ल्ड चैंपियन, थाईलैंड में टूर्नामेंट किया अपने नाम, सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ : राजधानी के अखरनगर में अवैध निर्माण पर सोमवार (आज) को बुलडोजर चल सकता है. इसे लेकर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने महानगर के अकबरनगर की ओर जाने वाले ट्रैफिक के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है. इसके मुताबिक सुबह 7 बजे से धवस्तीकरण अभियान की समाप्ति तक वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजारा जाएगा.

इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन : पॉलिटेक्निक की तरफ से आने वाला ट्रैफिक अकबरनगर की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक नीलगिरी तिराहे से बाएं होते हुए आम्रपाली चौराहे से बाएं होते हुये बैरल नं-8 से बंधा रोड होकर जा सकेगा.

आईटी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक भी डायवर्ट : आईटी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक पॉलिटेक्निक की तरफ नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन से बाएं होते हुए कार्मल चौराहा से पीएसी मुख्य द्वार या वायरलेस चौराहा से होते हुए सर्वाेदय नगर चौराहा से होकर बंधा रोड होकर शक्ति नगर ढाल से होकर जा सकेगा.

आईटी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक पॉलिटेक्निक की तरफ न जाकर बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन से यू-टर्न लेकर पेपर मिल से बाएं से आर-आर बंधा होकर जा सकेगा.

टीम कर चुकी है चिन्हित : रविवार को महानगर के अकबर नगर में अवैध निर्माण करने वाले जो लोग कोर्ट नहीं गए है, उन्हें चिन्हित करने के लिए एलडीए की पांच टीम गई थी. इसके बाद कई ऐसे भवन स्वामी चिन्हित किए गए हैं जो अदालत नहीं गए हैं. इन्हीं के निर्माण के ध्वस्तीकरण के लिए एलडीए बुलडोजर चलाएगा.

यह भी पढ़ें : यह IAS अफसर बना वर्ल्ड चैंपियन, थाईलैंड में टूर्नामेंट किया अपने नाम, सीएम योगी ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.