ETV Bharat / state

प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया, गले में फंदा डाल 100 मीटर तक घसीटा, पेड़ से शव को लटकाया, बोला- जेल भेजने की देती थी धमकी - युवती की हत्या

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती की हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती शादी का दबाव बना रही थी. इनकार करने पर युवती जेल भेजने की धमकी दे रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 1:43 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रेमी ने प्रेमिका के गले में फंदा डालकर करीब 100 मीटर तक घसीटा और फिर पेड़ पर लटका दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी. शादी न करने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. हत्या करने से पहले अपनी प्रेमिका को करीब 15 मिनट तक पीटता रहा और जब वह एकदम बेदम हो गई तो दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

ो
आरोपी ब्रजेश.

शादी न करने पर जेल भेजने की दे रही थी धमकी : जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बहरू गांव में रहने वाले ब्रजेश का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और फिर जब लड़की ने शादी करने को कहा तो ब्रजेश ने इनकार कर दिया. इस पर लड़की ने दबाव बनाया और जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद ब्रजेश ने हत्या की साजिश रची. पुलिस ने बताया कि लड़की शादी का दबाव बना रही थी और धमकी दे रही थी, जबकि ब्रजेश शादी नहीं करना चाहता था.

सौ मीटर तक घसीटकर पेड़ से लटकाया शव : साजिश के तहत ब्रजेश ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद कार से करीब 20 से 25 किलोमीटर तक घुमाता रहा. सुबह के वक्त उसने प्रेमिका से शादी नहीं करने की बात कही, जिससे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और फिर ब्रजेश ने उसको पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद ब्रजेश ने प्रेमिका के दुपट्टे से गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर उसके शव को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और पेड़ से लटका दिया, ताकि हर किसी को लगे कि उसने खुदकुशी की है.

दोस्त के मोबाइल से फोन कर प्रेमिका को बुलाया : वारदात से पहले आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ बैठकर शराब पी थी. देर रात उसी के मोबाइल से उसने प्रेमिका को कॉल की थी और मिलने के लिए बुलाया था. उसे कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाता रहा, फिर तालाब के पास सुनसान जगह ले गया, वहां कहासुनी होने लगी तो ब्रजेश ने अचानक उसको पीटना शुरू कर दिया था.

हत्या के बाद प्रेमिका का छिपाया फोन : काकोरी इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि वारदात के बाद से युवती का मोबाइल गायब था. इस बारे में आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घटना के बाद वह सुबूत मिटाने की कोशिश में जुट गया था, इसलिए उसने युवती का मोबाइल तोड़कर घर में छिपा दिया था. पुलिस ने ब्रजेश की निशानदेही पर टूटा हुआ मोबाइल बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती के पूरे शरीर पर चोट व खरोंच के निशान थे. इस बारे में जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने घटना कुबूल करते हुए पूरी वारदात बताई. ब्रजेश ने बताया कि विवाद के बाद उसने प्रेमिका को पीटना शुरू किया जब उसने विरोध किया तो उसके गले में दुपट्टा कस दिया. इस दौरान जब वह बेदम हो गई तो गले में कसे दुपट्टे से ही उसे तालाब किनारे तक खींचते हुए ले गया था, फिर उसे फंदे पर लटकाकर भाग गया था.

यह भी पढ़ें : अवैध संबंध के शक में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार

यह भी पढ़ें : देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से काट की निर्मम हत्या, बच्चों को पढ़ा रही थी, गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रेमी ने प्रेमिका के गले में फंदा डालकर करीब 100 मीटर तक घसीटा और फिर पेड़ पर लटका दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी. शादी न करने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. हत्या करने से पहले अपनी प्रेमिका को करीब 15 मिनट तक पीटता रहा और जब वह एकदम बेदम हो गई तो दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

ो
आरोपी ब्रजेश.

शादी न करने पर जेल भेजने की दे रही थी धमकी : जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बहरू गांव में रहने वाले ब्रजेश का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और फिर जब लड़की ने शादी करने को कहा तो ब्रजेश ने इनकार कर दिया. इस पर लड़की ने दबाव बनाया और जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद ब्रजेश ने हत्या की साजिश रची. पुलिस ने बताया कि लड़की शादी का दबाव बना रही थी और धमकी दे रही थी, जबकि ब्रजेश शादी नहीं करना चाहता था.

सौ मीटर तक घसीटकर पेड़ से लटकाया शव : साजिश के तहत ब्रजेश ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद कार से करीब 20 से 25 किलोमीटर तक घुमाता रहा. सुबह के वक्त उसने प्रेमिका से शादी नहीं करने की बात कही, जिससे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और फिर ब्रजेश ने उसको पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद ब्रजेश ने प्रेमिका के दुपट्टे से गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर उसके शव को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और पेड़ से लटका दिया, ताकि हर किसी को लगे कि उसने खुदकुशी की है.

दोस्त के मोबाइल से फोन कर प्रेमिका को बुलाया : वारदात से पहले आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ बैठकर शराब पी थी. देर रात उसी के मोबाइल से उसने प्रेमिका को कॉल की थी और मिलने के लिए बुलाया था. उसे कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाता रहा, फिर तालाब के पास सुनसान जगह ले गया, वहां कहासुनी होने लगी तो ब्रजेश ने अचानक उसको पीटना शुरू कर दिया था.

हत्या के बाद प्रेमिका का छिपाया फोन : काकोरी इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि वारदात के बाद से युवती का मोबाइल गायब था. इस बारे में आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घटना के बाद वह सुबूत मिटाने की कोशिश में जुट गया था, इसलिए उसने युवती का मोबाइल तोड़कर घर में छिपा दिया था. पुलिस ने ब्रजेश की निशानदेही पर टूटा हुआ मोबाइल बरामद कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवती के पूरे शरीर पर चोट व खरोंच के निशान थे. इस बारे में जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने घटना कुबूल करते हुए पूरी वारदात बताई. ब्रजेश ने बताया कि विवाद के बाद उसने प्रेमिका को पीटना शुरू किया जब उसने विरोध किया तो उसके गले में दुपट्टा कस दिया. इस दौरान जब वह बेदम हो गई तो गले में कसे दुपट्टे से ही उसे तालाब किनारे तक खींचते हुए ले गया था, फिर उसे फंदे पर लटकाकर भाग गया था.

यह भी पढ़ें : अवैध संबंध के शक में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार

यह भी पढ़ें : देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से काट की निर्मम हत्या, बच्चों को पढ़ा रही थी, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.