ETV Bharat / state

VIDEO:रात में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, तीन लड़कों को पुलिस ने छुड़ाकर बचाई जान - Villagers beat lover in RaeBareli - VILLAGERS BEAT LOVER IN RAEBARELI

रायबरेली के बछरावां में रात के अंधेरे में गांव घुसे तीन लड़कों को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पकड़ लिया और कर दी जमकर पिटाई. सूचना पर आई पुलिस ने तीनों को छुड़ाकर थाने लाई. तो मामला कुछ और ही निकला.

पेड़ से बांधकर प्रेमी की पिटाई
पेड़ से बांधकर प्रेमी की पिटाई (PHOTO Credits ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 6:07 PM IST

प्रेमी की ग्रामीणों ने पीटा (Video Credits ETV BHARAT)

रायबरेली: रायबरेली के बछरावां इलाके के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी और उसके दोस्तों को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर कर दी पिटाई. पुलिस युवकों को छुड़ाकर अपने साथे ले गई. पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पूछताछ में मामला सामने आया कि लड़के किसी लड़की से मिलने के लिए रात के अंधेरे में गांव घुसे थे. तभी ग्रामीणों के गिरफ्तर में आ गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मंगलवार की रात एक लड़की से मिलने आए युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझ कर बंधक बना लिया। इसके बाद जमकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाकर अपने साथ ले गई और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामला बछरावां थाना क्षेत्र के जुनिहा गांव का है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को बछरावां थाना क्षेत्र के जुनिहा गांव में बाइक पर सवार होकर तीन युवक रात में एक लड़की से मिलने पहुंचे. एक युवक गांव के बाहर बाइक के पास खड़ा हुआ था. दो युवक गांव के अंदर पहुंच गए. लोगों ने चोर समझ कर चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर इकट्ठा हो गए. और दोनों युवकों को पकड़कर पेड़ में रस्सी से बांधकर जमकर पीटा.

सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने बंधक बनाए गए दो युवकों को छुड़ाकर कब्जे में लिया. साथ ही गांव के बाहर खड़ा हुए युवक को भी पकड़कर तीनों को पुलिस अपने साथ ले गई. तीनों युवक महाराजगंज थाना क्षेत्र के कोटवा मदनिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि, रात के समय दो युवक गांव के अंदर आए तो चोर-चोर आने की बात कही गई. सभी गांव के लोग इकट्ठे होकर युवक को पकड़ लिए. पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस उनको अपने साथ ले गई. पूछने पर लड़कों ने बताया लड़की से मिलने आए थे, लेकिन नाम तक नहीं बताया.

चौकी इंचार्ज ने बताया कि, तीनों युवकों को चौकी लाया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. जांच पड़ताल में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:प्रेमिका के परिजनों के पीटने पर प्रेमी ने कर दी थी युवक की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

प्रेमी की ग्रामीणों ने पीटा (Video Credits ETV BHARAT)

रायबरेली: रायबरेली के बछरावां इलाके के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी और उसके दोस्तों को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर कर दी पिटाई. पुलिस युवकों को छुड़ाकर अपने साथे ले गई. पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पूछताछ में मामला सामने आया कि लड़के किसी लड़की से मिलने के लिए रात के अंधेरे में गांव घुसे थे. तभी ग्रामीणों के गिरफ्तर में आ गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मंगलवार की रात एक लड़की से मिलने आए युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझ कर बंधक बना लिया। इसके बाद जमकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाकर अपने साथ ले गई और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामला बछरावां थाना क्षेत्र के जुनिहा गांव का है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को बछरावां थाना क्षेत्र के जुनिहा गांव में बाइक पर सवार होकर तीन युवक रात में एक लड़की से मिलने पहुंचे. एक युवक गांव के बाहर बाइक के पास खड़ा हुआ था. दो युवक गांव के अंदर पहुंच गए. लोगों ने चोर समझ कर चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर इकट्ठा हो गए. और दोनों युवकों को पकड़कर पेड़ में रस्सी से बांधकर जमकर पीटा.

सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने बंधक बनाए गए दो युवकों को छुड़ाकर कब्जे में लिया. साथ ही गांव के बाहर खड़ा हुए युवक को भी पकड़कर तीनों को पुलिस अपने साथ ले गई. तीनों युवक महाराजगंज थाना क्षेत्र के कोटवा मदनिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि, रात के समय दो युवक गांव के अंदर आए तो चोर-चोर आने की बात कही गई. सभी गांव के लोग इकट्ठे होकर युवक को पकड़ लिए. पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस उनको अपने साथ ले गई. पूछने पर लड़कों ने बताया लड़की से मिलने आए थे, लेकिन नाम तक नहीं बताया.

चौकी इंचार्ज ने बताया कि, तीनों युवकों को चौकी लाया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. जांच पड़ताल में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:प्रेमिका के परिजनों के पीटने पर प्रेमी ने कर दी थी युवक की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.