आगरा: ताजनगरी में पहचान बदलकर किशोरी से दोस्ती और फिर उसे घर से भगा ले जाने का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि आरोपी का नाम मुश्ताक है, और उसने राजू बनकर इंस्टाग्राम पर किशोरी से दोस्ती की. यहां तक कि किशोरी से मुलाकात करने भी माथे पर तिलक लगाकर और हाथ में कलावा बांधकर पहुंचता था. अब किशोरी घर से गायब है और गहने भी ले गई है. परिजनों ने मुश्ताक पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. इधर, हिंदू संगठनों ने ऐलान किया है कि जल्द ही किशोरी की बरामदगी नहीं होने पर घेराव करेंगे. पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही है.
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी मुश्ताक फर्रुखाबाद का रहने वाला है. वह एक डॉक्टर की कार चलाता है. जबकि 14 वर्षीय किशोरी आगरा सदर क्षेत्र की है और आठवीं की छात्रा है. 30 जुलाई की सुबह सात बजे स्कूल गई, मगर, लौटकर घर नहीं आई. परिवार के लोग जब किशोरी की तलाश जुटे तो पता चला कि किशोरी को फर्रुखाबाद का मुश्ताक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया. जिस पर परिजनों ने सदर थाना पुलिस से शिकायत की.
परिजनों का कहना है कि आरोपी मुश्ताक एक चिकित्सक के यहां पर चालक है. उसने हिंदू नाम राजू से बेटी को जाल में फंसाया. मुश्ताक हाथ में कलावा और माथे पर तिलक लगाकर किशोरी से मिलता था. जिससे बेटी को धोखा हुआ. अब मुश्ताक ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं. जिसमें बेटी की मांग में सिंदूर है. आरोपी कहने पर ही किशोरी अपने घर से मां के जेवर भी ले गई है.
परिजनों का कहना कि, आरोपी मुश्ताक बेटी के साथ कुछ भी कर सकता है. उसके साथ अनहोनी की आशंका है. सदर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी ने किशोरी से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी. इसके बाद दोनों मिलने लगे. आरोपी का मोबाइल बंद है. उसकी तलाश की जा रही है.