लखनऊ: शहर में आए दिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते है.जिसका मुख्य कारण ई रिक्शा का बेतरतीब संचालन है. यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिये ई-रिक्शा के संचालन को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है. लखनऊ में एक जून को ई-रिक्शा संचालन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी. पुलिस लाइन में आयोजित इस लॉटरी के माध्यम से ई-रिक्शा चालकों को जोन आवंटित किए जाएंगे. लॉटरी के माध्यम से ई-रिक्शा चालकों को विभिन्न जोन आवंटित किए जाएंगे, ताकि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटा जा सके.
इस प्रक्रिया के तहत ई-रिक्शा चालकों को बारकोड स्टीकर भी आवंटित किए जाएंगे, जिन्हें उसे अपने ई-रिक्शा पर लगाना होगा. लखनऊ पुलिस बारकोड स्टीकर भी ई-रिक्शा पर लगाएगी. यह कदम लखनऊ में यातायात को सुचारू और व्यवस्थित रखने के लिए उठाया जा रहा है. इससे जोन वाइज ई-रिक्शा संचालन से जाम की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी. अब, शहर के भीतर कई मार्गों पर भीड़भाड़ को कम करने के प्रयास में, लखनऊ पुलिस ने निर्दिष्ट पुलिस क्षेत्रों में ई-रिक्शा के लिए कलर कोडिंग लागू करने का प्रस्ताव पेश किया है. इसके अलावा, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी 11 विशिष्ट मार्गों पर ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगाएंगे.
लॉटरी में जोन आवंटन के पश्चात ई-रिक्शा चालकों को एक माह का समय (30 जून 2024 तक) प्रदान किया गया है. इस एक माह के समय में चालकों द्वारा निम्न कार्यवाही किया जाना आवश्यक है. सभी को अपना-अपना कलर कोडेड बार कोड स्टीकर लखनऊ पुलिस की वेबसाईट http://lucknowpolice.up.gov.in से डाउनलोड करके ई-रिक्शा पर लगाना होगा. यदि कलर कोडेड स्टीकर डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो यातायात पुलिस कार्यालय में जाकर चालक अपना स्टीकर प्राप्त कर सकते हैं.30 जून 2024 तक यह प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके बाद 01 जुलाई 2024 से यदि कोई ई-रिक्शा बिना स्टीकर या निर्धारित रूट से चलेंगे तो पुलिस कार्रवाई करेंगी. इस एक माह की अवधि में यदि ई-रिक्शा चालक/स्वामी के अन्य कोई सुझाव/आपत्ति हुई तो उस पर भी विचार किया जायेगा.
इस मामले में डीसीपी यातायात सलमान ताज ने बताया, कि शहर में बढ़ती जाम की समस्या को खत्म करने के लिए ई रिक्शा संचालन पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है. इस लिए ये व्यवस्था बनाई गई है. इससे फर्जी ई रिक्शा का संचालन नहीं हो पाएगा. निर्धारित रूट पर ही ई रिक्शा चेलगा.