अररियाः यूपी के अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धूम धाम से मनाया गया. 500 वर्षों के बाद भगवान प्रभु श्री राम अपने जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान हुये. अररिया में भी इसे लेकर माता शबरी के भाव में विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में सैकड़ो भक्तों ने रंगोली और 5100 दीप जलाकर भगवान राम का भव्य स्वागत किया.
भव्य रूप से सजाया गया मंदिरः रंगोली और दीप जलाने के बाद भक्तों ने जय श्री राम और मां खड्गेश्वरी का जयकारे लगाए. इस मौके पर मां खड्गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर को लाइटिंग से भव्य रूप से सजाया गया था, सोमवार को अहले सुबह से ही मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. अयोध्या में हो रहे प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी देखा गया. इसके लिए मंदिर में कई टेलीविजन भी लगाया गए थे.
हर तरफ भक्तिमय रहा माहौलः सैकड़ों भक्तों ने टेलीविजन के माध्यम से लाइव प्रोग्राम देखा. भक्तों को परेशानी ना हो इसके लिए मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में सुरक्षा के लिए दर्जनों पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. मंदिर के साधक नानु बाबा ने बताया कि 500 वर्षों का सपना सोमवार को पूरा हुआ है. इस उपलक्ष में हर तरफ भक्ति व राममय का माहौल है. भगवान राम की आगमन की खुशी में सैकड़ो भक्तों के द्वारा मंदिर में रंगोली व दीप जलाकर भगवान राम का स्वागत किया गया.
"भगवान राम मर्यादा परुषोत्तम हैं. इस कारण भगवान राम सभी को यह प्रेरणा देते हैं कि सभी भक्तों को मर्यादा में रहना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर ही चलना चहिए"- नानू बाबा, मंदिर के मुख्य पुजारी
राम भक्तों में खुशी की लहरः वहीं रंगोली और दीप जला रही सैकड़ों महिला भक्तों ने बताया कि "आज हमलोगों को बहुत खुशी हो रही है कि भगवान प्रभु राम आएं हैं और उनके स्वागत में हम लोग दीप जला रहे हैं. रंगोली बनाई गई है. सैकड़ों साल बाद ये दिन आया है. आज हमारी मनोकामना पूरी हुई है".