हरिद्वार: इन दिनों हर जगह रामलीला की धूम है. इसी क्रम में जिला जेल में भी रामलीला आयोजित की जा रही है. आज जेल में भगवान राम की बारात निकाली गई. बारात में ढोल-नगाड़ों की थाप पर कैदी जमकर नाचते नजर आए. बड़ी धूमधाम के साथ राम विवाह संपन्न हुआ.
रामलीला कैदी निभार रहे सभी पात्र: बता दें कि इस रामलीला में कैदी ही रामायण के सभी पात्र निभा रहे हैं. रामलीला के लिए एक महीने पहले से जेल में बंद कैदी तैयारियां करना शुरू कर देते हैं. इस रामलीला को देखने के लिए आमजनता समेत कई बड़े अधिकारी आते हैं और कैदियों का उत्साह बढ़ाते हैं.
जेल अधीक्षक बोले रामलीला से आती है सकारात्मक ऊर्जा: वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिला कारागार में दशहरे के दिन तक रामलीला का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में आज राम बारात निकाली गई. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जेल में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और जेल में बंद कैदियों का भी मनोरंजन होता है.
भगवान राम से प्रेरणा लेंगे कैदी: बाबा हठयोगी ने बताया कि जेल में अलग-अलग गुनाहों की सजा काट रहे अपराधियों के बीच रामलीला का आयोजन करना एक अच्छा प्रयास है. रामलीला का आयोजन उनके हृदय परिवर्तन में सहायक होगा और वे भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेंगे. उन्होंने कहा कि कब कोई व्यक्ति किस चीज से सबक लेकर बदल जाए इसका पता नहीं होता है.
ये भी पढ़ें-