ETV Bharat / state

भगवान जगन्नाथ की निकाली रथ यात्रा, हरि नाम संकीर्तन से भक्तिमय हुआ शहर - Lord Jagannath rath yatra - LORD JAGANNATH RATH YATRA

धौलपुर इस्कॉन की ओर से शनिवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शहरभर में निकाली गई. इस रथ यात्रा का शहर में जगह—जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया.

Lord Jagannath rath yatra
भगवान जगन्नाथ की निकाली रथ यात्रा (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 8:50 PM IST

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में झूमे श्रद्धालु (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. शनिवार शाम को शहर में इस्कॉन धौलपुर द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. सैकड़ों की तादात में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भाग लिया. यात्रा के दौरान बारिश का दौर भी शुरू हो गया. लेकिन श्रद्धालुओं पर इसका किसी भी प्रकार का असर दिखाई नहीं दिया. भगवान जगन्नाथ की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने हरे नाम के संकीर्तन के साथ शोभायात्रा में भाग लिया. भगवान की भक्ति में श्रद्धालु जमकर नाचते नजर आए.

पेंच वाले हनुमान जी से शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राधा बिहारी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई. शहरभर में निकाली गई रथ यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. भगवान जगन्नाथ के रथ को श्रद्धालुओं ने रास्ते से खींचकर राधा बिहारी मंदिर तक पहुंचाया.

पढ़ें: गर्भ गृह पहुंचे भगवान जगन्नाथ, अब 14 जुलाई को दूल्हे के रूप में देंगे दर्शन - Lord Jagannath Rath Yatra festival

इस्कॉन राजस्थान की रीजनल सेक्रेटरी विष्णुनाम दास ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान इस्कॉन से जुड़े लोगों के साथ देश और विदेश के श्रद्धालु भी मौजूद रहे. रथ यात्रा के दौरान ढोल और मजीरों के साथ हरि नाम, हरे कृष्ण संकीर्तन का भी आयोजन किया गया. रथ यात्रा पेंच वाले हनुमान जी के मंदिर से शुरू होकर फद्दी खां चौराहा, हरदेव नगर, जगन टॉकीज, लाल बाजार, सब्जी मंडी और गांधी पार्क होते हुए राधा बिहारी के मंदिर पर पहुंची.

पढ़ें: अलवर में बदलेगा सैकड़ों साल पुराना रिवाज, जगन्नाथ जी की यात्रा को देखते हुए नहीं निकलेगा ताजिया का मातमी जुलूस - Mourning procession of tazia

शहरभर में निकाली गई रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने रथ के दोनों ओर बंधे हुए रस्सों को खींचकर मंदिर तक पहुंचाया. हरि नाम संकीर्तन के साथ निकाली गई रथ यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया. जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर शहर के राधा बिहारी मंदिर में छप्पन भोग लगाए गए.

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में झूमे श्रद्धालु (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. शनिवार शाम को शहर में इस्कॉन धौलपुर द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. सैकड़ों की तादात में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भाग लिया. यात्रा के दौरान बारिश का दौर भी शुरू हो गया. लेकिन श्रद्धालुओं पर इसका किसी भी प्रकार का असर दिखाई नहीं दिया. भगवान जगन्नाथ की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने हरे नाम के संकीर्तन के साथ शोभायात्रा में भाग लिया. भगवान की भक्ति में श्रद्धालु जमकर नाचते नजर आए.

पेंच वाले हनुमान जी से शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राधा बिहारी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई. शहरभर में निकाली गई रथ यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. भगवान जगन्नाथ के रथ को श्रद्धालुओं ने रास्ते से खींचकर राधा बिहारी मंदिर तक पहुंचाया.

पढ़ें: गर्भ गृह पहुंचे भगवान जगन्नाथ, अब 14 जुलाई को दूल्हे के रूप में देंगे दर्शन - Lord Jagannath Rath Yatra festival

इस्कॉन राजस्थान की रीजनल सेक्रेटरी विष्णुनाम दास ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान इस्कॉन से जुड़े लोगों के साथ देश और विदेश के श्रद्धालु भी मौजूद रहे. रथ यात्रा के दौरान ढोल और मजीरों के साथ हरि नाम, हरे कृष्ण संकीर्तन का भी आयोजन किया गया. रथ यात्रा पेंच वाले हनुमान जी के मंदिर से शुरू होकर फद्दी खां चौराहा, हरदेव नगर, जगन टॉकीज, लाल बाजार, सब्जी मंडी और गांधी पार्क होते हुए राधा बिहारी के मंदिर पर पहुंची.

पढ़ें: अलवर में बदलेगा सैकड़ों साल पुराना रिवाज, जगन्नाथ जी की यात्रा को देखते हुए नहीं निकलेगा ताजिया का मातमी जुलूस - Mourning procession of tazia

शहरभर में निकाली गई रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने रथ के दोनों ओर बंधे हुए रस्सों को खींचकर मंदिर तक पहुंचाया. हरि नाम संकीर्तन के साथ निकाली गई रथ यात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया. जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर शहर के राधा बिहारी मंदिर में छप्पन भोग लगाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.