धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के मरोली का पुरा गांव में बदमाशों ने हथियार की नोक पर एक परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश 25 हजार की नकदी के साथ लाखों रुपए के आभूषण लूट कर फरार हो गए. ये घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. जिले में लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली और रात्रि गस्त व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित युवक के पिता कप्तान सिंह की शिकायत पर थाने में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, पुलिस टीम आरोपियों को चिह्नित कर रही है. उन्होंने बताया कि मामले में शीघ्र कानूनी कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
घर के बाहर सो रहे युवक से खुलवाया घर : घटना को लेकर पीड़ित लवकुश ने बताया कि रात के समय वह अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहा था. घर के बाहर ट्रॉली में उनके गांव का रहने वाला युवक हरकेश भी सो रहा था. इसी दौरान आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश उनके घर के बाहर आए और उन्होंने ट्रॉली में सो रहे युवक हरकेश के साथ मारपीट करते हुए पीड़ित के घर को खाना खाने के लिए खुलवा लिया. इसके बाद बदमाशों ने घर के सभी लोगों को बंधक बनाकर महिलाओं के साथ मारपीट की. नकाबपोश बदमाश घर में रखी 25 हजार रुपए की नकदी के साथ लाखों रुपए के सोने और चांदी के आभूषण लूट कर ले गए. .
घटना से लोगों में आक्रोश : जिले में लगातार हो रही वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. लूट की घटना के बाद गांव के लोगों मे पुलिस प्रति नाराजगी है. 5 मार्च को हिनोंदा का पुरा गांव में हुई डकैती का अभी तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है. इसके बाद एक बार फिर से हथियारों की नोक हुई वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त है.