समस्तीपुर: बेखौफ बदमाशों ने 28 फरवरी को समस्तीपुर में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शॉप से करोड़ों रुपये के गहने लूट कर फरार हो गये थे. रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लूट के तीसरे दिन शुक्रवार को डीआईजी बाबूराम समस्तीपुर पहुंचे. जहां अपने दल बल के साथ रिलायंस ज्वेलरी शॉप में जाकर उन्होंने खुद जांच की.
"पहले एक करोड़ उसके बाद 2 करोड़ लूट की बात सामने आ रही थी, लेकिन पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि कितने की लूट हुई है. शॉप की ओर से अभी तक थाने में आवेदन भी नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने करोड़ की ज्वेलरी की लूट हुई है. लूट करने वाले गिरोह को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द लुटेरों को पुलिस गिरफ्तार करेगी."- बाबू राम, डीआईजी
समस्तीपुर में डीआईजी बाबूराम ने की जांच: दरभंगा पूरा क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में पहुंचकर घंटों जांच की. जांच के बाद बाहर निकालने के बाद पत्रकारों को उन्होंने बताया कि लूट करने वाले गिरोह को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द लुटेरों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले एक करोड़ उसके बाद 2 करोड़ लूट की बात सामने आ रही थी, लेकिन पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि कितने की लूट हुई है.
थाने को नहीं मिला है आवेदन: उन्होंने बताया कि रिलायंस शोरूम के कर्मियों के द्वारा सभी ज्वेलरी का मिलान का काम लगभग पूरा कर लिया है. बहरहाल शॉप की ओर से अभी तक थाने में आवेदन भी नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने करोड़ की ज्वेलरी का लूट हुई है. ज्वेलरी दुकान में हुए लूट के बाद पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. जांच के दौरान सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे हेड क्वार्टर डीएसपी अमित कुमार नगर और मुफस्सिल थानाध्यक्ष मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें
रिलायंस ज्वेलरी शॉप में लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, डेढ़ करोड़ का आभूषण ले गए थे लुटेरे