ETV Bharat / state

पटना के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े 21 लाख की लूट, हथियार के बल पर घुसे अपराधी, CCTV का DVR ले गए साथ - Loot In patna

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 5, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 1:42 PM IST

राजधानी पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से 21 लाख रुपये की लूट की है. हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लूट की इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

पटना के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट
पटना के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट (ETV Bharat)
पटना के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट (ETV Bharat)

पटना: बिहार के पटना में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिले के दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के जमुई कोरैया गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक से लगभग 21 लाख रुपए लूट लिए हैं.

पटना में पीएनबी से लाखों की लूट: जानकारी के अनुसार सात की संख्या में अपराधी थे, जिन्होंने बैंक को निशाना बनाया है. अज्ञात अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर तकरीबन 21 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और लूटकांड की जांच में जुट गई है.

दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी की शाखा में लूट
दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी की शाखा में लूट (ETV Bharat)

सीसीटीवी का डीवीआर ले गए अपराधी: सोमवार को पालीगंज के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी की शाखा में बैंक खुलने के महज कुछ घंटे बाद ही लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है. अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गए हैं. इधर बड़ी लूट की घटना होने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और पालीगंज डीएसपी टू भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

क्या बोले सिटी एसपी: इधर पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पटना के दुल्हिनबाजार थाना अंतर्गत जमुई कौरिया बाजार स्थित पीएनबी शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना की है. बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर तकरीबन 21 लाख की लूट की गई है.

"फिलहाल बैंक के मैनेजर की तरफ से 21 लाख की लूट की बात कही गई है. लूट के दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपराधी अपने साथ ले गए हैं, लेकिन आस पास बाजार में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड की टीम को सूचना दिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है."- अभिनव धीमान, सिटी एसपी पश्चिम ,पटना

22 लाख रुपये लेकर फरार हुए अपराधी
22 लाख रुपये लेकर फरार हुए अपराधी (ETV Bharat)

आपराधिक घटनाओं में इजाफा: बीते कुछ समय से बिहार में आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसको लेकर राजनीति भी चरम पर है. विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है, वहीं सरकार भी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठा रही है. बावजूद उसके अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.

गया में लूट और कर्मचारी को मारी गोली: 3 अगस्त को अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था. बैंक में कैश जमा करने जा रहे प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को गोली मार दी गई. शेरघाटी थाना के नई बाजार में कंपनी का ऑफिस है. अपराधी ने 14 लाख रुपये की लूट की और फिर एक यात्री बस पर सवार होकर निकल गए.

ये भी पढ़ें

गया में दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को मारी गोली फिर कैश लेकर हो गए फरार - Loot In Gaya

मोतिहारी में माइक्रो फाइनांस तो मुजफ्फरपुर में SBI ब्रांच में करने वाले थे लूट, STF और पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा - Three criminal arrested in Motihari

पटना के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट (ETV Bharat)

पटना: बिहार के पटना में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिले के दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के जमुई कोरैया गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक से लगभग 21 लाख रुपए लूट लिए हैं.

पटना में पीएनबी से लाखों की लूट: जानकारी के अनुसार सात की संख्या में अपराधी थे, जिन्होंने बैंक को निशाना बनाया है. अज्ञात अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर तकरीबन 21 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और लूटकांड की जांच में जुट गई है.

दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी की शाखा में लूट
दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी की शाखा में लूट (ETV Bharat)

सीसीटीवी का डीवीआर ले गए अपराधी: सोमवार को पालीगंज के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी की शाखा में बैंक खुलने के महज कुछ घंटे बाद ही लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है. अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गए हैं. इधर बड़ी लूट की घटना होने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और पालीगंज डीएसपी टू भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

क्या बोले सिटी एसपी: इधर पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पटना के दुल्हिनबाजार थाना अंतर्गत जमुई कौरिया बाजार स्थित पीएनबी शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना की है. बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर तकरीबन 21 लाख की लूट की गई है.

"फिलहाल बैंक के मैनेजर की तरफ से 21 लाख की लूट की बात कही गई है. लूट के दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपराधी अपने साथ ले गए हैं, लेकिन आस पास बाजार में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड की टीम को सूचना दिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है."- अभिनव धीमान, सिटी एसपी पश्चिम ,पटना

22 लाख रुपये लेकर फरार हुए अपराधी
22 लाख रुपये लेकर फरार हुए अपराधी (ETV Bharat)

आपराधिक घटनाओं में इजाफा: बीते कुछ समय से बिहार में आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसको लेकर राजनीति भी चरम पर है. विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है, वहीं सरकार भी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठा रही है. बावजूद उसके अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.

गया में लूट और कर्मचारी को मारी गोली: 3 अगस्त को अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था. बैंक में कैश जमा करने जा रहे प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को गोली मार दी गई. शेरघाटी थाना के नई बाजार में कंपनी का ऑफिस है. अपराधी ने 14 लाख रुपये की लूट की और फिर एक यात्री बस पर सवार होकर निकल गए.

ये भी पढ़ें

गया में दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को मारी गोली फिर कैश लेकर हो गए फरार - Loot In Gaya

मोतिहारी में माइक्रो फाइनांस तो मुजफ्फरपुर में SBI ब्रांच में करने वाले थे लूट, STF और पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा - Three criminal arrested in Motihari

Last Updated : Aug 5, 2024, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.