ETV Bharat / state

पहले स्प्रे छिड़क कर किया बेहोश, फिर बंधक बनाकर घर में लूटपाट - Loot In Koderma

Robbery in Koderma. कोडरमा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर अनोखे अंदाज में लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Loot In Koderma
कोडरमा के तिलैया में रत्नाकर शर्मा का घर और लूट के बाद बिखरा पड़ा सामान. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 10:34 PM IST

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया शहर में तिलैया थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर एक घर में दिनदहाड़े लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. लुटेरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कोडरमा के तिलैया में लूट की घटना की जानकारी देते संवाददाता भोला शंकर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पांच लाख के जेवर की लूट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर रोड स्थित रत्नाकर शर्मा के घर में बुधवार को दिन में अपराधियों ने धावा बोला और तकरीबन साढ़े 5 लाख रुपये के जेवरात की लूट कर ली है.

स्प्रे छिड़क कर किया बेहोश

पीड़िता ने बताया कि घटना के वक्त रत्नाकर शर्मा अपने पोते-पोतियों के साथ कमरे में सो रहे थे और उनकी पत्नी और बेटी बाजार गई थी. वहीं बहू घर के आंगन में कपड़े सूखा रही थी. कपड़ा सुखाने के बाद जैसे ही रत्नाकर शर्मा की बहू घर में दाखिल हुई उन्होंने घर में दो अनजान लोगों को पाया. जब तक वह कुछ पूछ पाती लुटेरों ने स्प्रे कर के महिला को बेहोश कर दिया और कमरे में सो रहे रत्नाकर शर्मा पर भी स्प्रे कर दिया. इसके बाद लुटेरों ने महिला के हाथ-पैर बांध दिए और दोनों कमरों में रखे नकदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए. इधर, जब रत्नाकर शर्मा की बहू को होश आया तब तक लुटेरे सारे घर को खंगाल चुके थे और फरार हो गए थे. होश में आने के बाद महिला ने घर का सारा सामान बिखरा पाया.

मोहल्ले के लोगों में दहशत

बहरहाल, दिनदहाड़े घर में लूटपाट की इस घटना से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं. इलाके में इस तरह की यह पहली घटना हुई है. इस घटना के बाद यही कहा जा सकता है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि लोग अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं घटना की जानकारी के बाद तिलैया पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.इस संबंध में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Crime: इनकम टैक्स अफसर बनकर घर में घुसा गैंग, कहा- पीछे से आ रही है पुलिस और कर दिया लाखों पर हाथ साफ

हथियार के बल पर अपराधियों ने घर पर बोला धावा, जेवरात समेत नगदी लेकर फरार

Theft in Giridih: बेटे और बहू ने लूट लिए 11 लाख, फिर कहने लगे चोर आया-चोर आया, जानिए पूरा मामला

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया शहर में तिलैया थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर एक घर में दिनदहाड़े लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. लुटेरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कोडरमा के तिलैया में लूट की घटना की जानकारी देते संवाददाता भोला शंकर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पांच लाख के जेवर की लूट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर रोड स्थित रत्नाकर शर्मा के घर में बुधवार को दिन में अपराधियों ने धावा बोला और तकरीबन साढ़े 5 लाख रुपये के जेवरात की लूट कर ली है.

स्प्रे छिड़क कर किया बेहोश

पीड़िता ने बताया कि घटना के वक्त रत्नाकर शर्मा अपने पोते-पोतियों के साथ कमरे में सो रहे थे और उनकी पत्नी और बेटी बाजार गई थी. वहीं बहू घर के आंगन में कपड़े सूखा रही थी. कपड़ा सुखाने के बाद जैसे ही रत्नाकर शर्मा की बहू घर में दाखिल हुई उन्होंने घर में दो अनजान लोगों को पाया. जब तक वह कुछ पूछ पाती लुटेरों ने स्प्रे कर के महिला को बेहोश कर दिया और कमरे में सो रहे रत्नाकर शर्मा पर भी स्प्रे कर दिया. इसके बाद लुटेरों ने महिला के हाथ-पैर बांध दिए और दोनों कमरों में रखे नकदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए. इधर, जब रत्नाकर शर्मा की बहू को होश आया तब तक लुटेरे सारे घर को खंगाल चुके थे और फरार हो गए थे. होश में आने के बाद महिला ने घर का सारा सामान बिखरा पाया.

मोहल्ले के लोगों में दहशत

बहरहाल, दिनदहाड़े घर में लूटपाट की इस घटना से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं. इलाके में इस तरह की यह पहली घटना हुई है. इस घटना के बाद यही कहा जा सकता है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि लोग अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं घटना की जानकारी के बाद तिलैया पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.इस संबंध में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Crime: इनकम टैक्स अफसर बनकर घर में घुसा गैंग, कहा- पीछे से आ रही है पुलिस और कर दिया लाखों पर हाथ साफ

हथियार के बल पर अपराधियों ने घर पर बोला धावा, जेवरात समेत नगदी लेकर फरार

Theft in Giridih: बेटे और बहू ने लूट लिए 11 लाख, फिर कहने लगे चोर आया-चोर आया, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.