बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में लूट की वारदात हुई है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये की लूट कर ली है. घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा बाजार से अमैठिया जाने वाली मुख्य सड़क की है. जहां सीएसपी संचालक प्रमोद पांडेय को पिस्टल का भय दिखाकर अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की सुचना पर योगापट्टी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
दो लाख लेकर निकले थे: घटना के संबंध में सीएसपी संचालक प्रमोद पांडेय ने बताया कि वह सेंट्रल बैंक मच्छरगावां से दो लाख दस हजार रुपये लेकर निकले था. वह साइकिल से मच्छरगावां सेंट्रल बैंक के सीएसपी सिकटा कला गांव जा रहे थे. तभी मच्छरगावां बाजार और अमैठिया गांव के बीच मुख्य सड़क पर एक पैदल आदमी ने उन्हें रोका.
साइकिल रोक बाइक सवार ने लूटा: उन्होंने बताया कि वह वहां रूकना नहीं चाह रहे थे. लेकिन पैदल आदमी उसके साइकिल को पीछे से खींचने लगा. इतने समय में मच्छरगावां की ओर से एक बाइक पर सवार होकर दो लोग अपने चेहरे पर मास्क लगाए वहां पहुंचे और उससे पूछने लगे.
पुलिस वाले बनकर की चेकिंग: बाइक सवार अपराधियों ने खुद को पुलिस बताकर सीएसपी संचालक को कागजात दिखाने के लिए बोला. सीएसपी संचालक प्रमोद पांडेय जैसे ही कागजात दिखाने के लिए बैग का चैन खोले तभी बाइक सवार अपराधियों ने बैग छीन लिया और पिस्टल दिखाकर मच्छरगावां की ओर भागने में सफल रहे.
"मैं दो लाख दस हजार रुपये लेकर बैंक से निकला था. रास्ते में बाइक सवार दो लोगों ने पुलिस बनकर कागजात दिखाने की बात कही. मैंने जैसे ही बैग का चेन खोलकर कागजात निकाला वे बैग में रखे पैसे लेकर फरार हो गए." - प्रमोद पांडेय, पीड़ित
सभी बिंदुओं पर जांच शुरू: वहीं, घटनास्थल पर जानकारी मिलते ही मौके पर सदर डीएसपी रजनीशकांत प्रियदर्शी पहुंचे और सभी बिंदुओं पर पदाधिकारियों को जांच कर लूट में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की बात कही. मौके पर योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, शनिचरी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, एसआई मनोज कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े- पटना में अपराधियों ने CSP संचालक को दिनदहाड़े मारी गोली, लूटपाट के दौरान वारदात को दिया अंजाम - Firing In Patna