गया : बिहार के गया में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में बीते 9 फरवरी को लूट की वारदात हुई थी. अपराधियों ने यहां के कर्मियों को बंधक बनाकर 8.46 लाख कैश की लूट कर ली थी. इस घटना का गया पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अपराधी की गिरफ्तारी कर ली है. वही फरार चल रहे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेेमारी हो रही है.
खिजरसराय थाना क्षेत्र में हुई थी लूट : गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र में बीते 9 फरवरी को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में लूट की घटना हुई थी. अपराधी चार की संख्या में पहुंचे थे और यहां के कर्मियों को बंधक बनाकर 8.46 लाख की लूट कर ली गई थी. हथियार दिखाकर कर्मियों को बंधक बनाया गया था. घटना के बाद सभी अपराधी फरार होने में सफल हो गए थे.
विशेष टीम को मिली सफलता: इस घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती खुद घटना स्थल पर पहुंचे थे. वहीं, इस घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. नीमचक बथानी एसडीपीओ, खिजरसराय थानाध्यक्ष और टेक्निकल सेल की टीम को मिलाकर गठित विशेष टीम के द्वारा इस मामले के खुलासे के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही थी. इस क्रम में विशेष टीम को सूचना मिली कि केनी पहाड़ी के समीप शिव मंदिर के पास इस घटना में शामिल एक अपराधी आया है.
देसी कट्टा और कारतूस के साथ दबोचा : सूचना के बाद गया पुलिस की विशेष टीम ने केनी पहाड़ी समीप शिव मंदिर के पास छापेमारी की. इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़े व्यक्ति ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं, लूट के 26 हजार रुपए कैश भी मिले हैं. इस अपराधी की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. गिरफ्तार सुरेश चौधरी नवादा जिले के मिसकौल थाना अधगांव निवासी ने पुलिस को बताया है कि उसे लूट की रकम में से 50 हजार की राशि मिली थी.
''लूट की घटना में शामिल एक अपराधी की गई है. गिरफ्तार अपराधी का नाम सुरेश चौधरी है, जो कि नवादा जिले का रहने वाला है इसके पास एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और 26 हजार रुपए कैश की बरामदगी की गई है. वहीं, इस घटना के मास्टरमाइंड समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ें-