धौलपुर. बसई नीम ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मुरारी लाल पर शनिवार रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानलेवा हमला किया. आरोपियों ने पूर्व सरपंच पर फायरिंग की, जिसमें वो बाल-बाल बच गए. बदमाश लूटपाट कर मौके से फरार हो गए हैं. पूर्व सरपंच ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
चार तोला सोने की चेन भी छीन ली : घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि सरपंच मुरारी लाल (53) पुत्र नारायण सिंह ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि शनिवार रात को वह अपनी कार से घर की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार मौरोली मोड़ स्थित पुलिया के पास पहुंची, तो पीछे से बिना नंबर की गाड़ी में करीब 6 लोगों ने उनकी कार को रुकवा लिया. कार को रुकवाने के साथ ही पुलिया के नीचे अंधेरे में उन्होंने मारपीट करते हुए कट्टे से फायर कर दिया. आरोपियों ने पूर्व सरपंच के गले से चार तोला सोने की चेन छीन ली. इसके बाद बदमाश फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस की टीम में घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. इलाके में पुलिस की ओर से नाकाबंदी भी कराई गई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. थाना प्रभारी के अनुसार पूर्व सरपंच मुरारी लाल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.