ETV Bharat / state

आंखों में भविष्य के सपने लेकर पहली बार मतदान केंद्र पहुंचे युवा, वोट देने से पहले कही 'मन की बात' - himachal first time voters

हिमाचल में इस बार 18-19 साल के 1,71,675 मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं. पहली बार मतदान करने आए युवाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि अपना प्रतिनिधि चुनने का हक उन्हें संविधान से मिला है, इसलिए सभी को आगे आकर मतदान करना चाहिए, ताकि पना कीमती वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित हो सके.

himachal polling
पहली बार मतदान करने के बाद युवा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 1:02 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 1:23 PM IST

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से ईटीवी भारत की बातचीत (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों पर आज सुबह से मतदान हो रहा है. सुबह से पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. पहाड़ी क्षेत्र होने के बाद भी हिमाचल में अन्य राज्यों के मुकाबले मतदान प्रतिशत ज्यादा रहता है. इस बार भी बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक में मतदान के लिए जोश नजर आ रहा है. हिमाचल में पहली बार मतदान करने वाले युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

युवाओं में उत्साह देश में नई सरकार को लेकर है. हिमाचल में इस बार 18-19 साल के 1,71,675 मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं. छोटा शिमला के बूथ नंबर 85 में पहली बार मतदान करने आए युवाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि अपना प्रतिनिधि चुनने का हक उन्हें संविधान से मिला है, इसलिए सभी को आगे आकर मतदान करना चाहिए. वो विकास, स्टार्ट अप योजनाओं, रोजगार, राष्ट्रीय मुद्दों, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, आधारभूत ढांचे, अर्थव्यवस्था और अच्छे भविष्य को लेकर मतदान करेंगे. सभी युवाओं को मतदान करना चाहिए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो और देश आगे बढ़े. भरमौर स्कूल में बने पोलिंग बूथ में पहली बार मतदान के बाद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कहा कि अपना कीमती वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें.

himachal polling
हिमाचल में मतदाताओं का आंकड़ा (भारत चुनाव आयोग)

हिमाचल में क्या हैं युवाओं के मुद्दे

बीजेपी-कांग्रेस ने युवाओं का मुद्दा जोर-शोर से चुनाव प्रचार में उठाया था. सेना में भर्ती होना हिमाचल के हर तीसरे युवा का सपना होता है. ऐसे में कांग्रेस ने अग्निवीर के मुद्दे को खूब हवा दी थी. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने हिमाचल की रैलियों में इस योजना को समाप्त कर सेना में भर्ती होने वाले सभी युवाओं को स्थाई नौकरी देने का वायदा किया है. वहीं, बीजेपी ने इसे कांग्रेस का भ्रामक प्रचार बताया था. अमित शाह ने हिमाचल में प्रचार के दौरान कहा था कि सेवाकाल समाप्त होने के बाद अग्निवीरों को राज्य पुलिस बल, केंद्रीय पुलिस बल में आरक्षण दिया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने अग्निवीर योजना पर बात करते हुए कहा था कि योजना शत प्रतिशत रोजगार देनी वाली है। कांग्रेस अग्निवीर को लेकर सिर्फ झूठ फैला रही है.

रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा

हिमाचल के युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है. युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहरी प्रदेशों का रुख करना पड़ता है. रोजगार के मुद्दे पर नाहन में राहुल गांधी ने नाहन में रैली के दौरान कहा था कि 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं वो हम आपको देंगे. वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने चुनावी शोर के बीच कहा था कि प्रदेश कांग्रेस के 5 साल में 1 लाख नौकरियां देगी. बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने इसे युवाओं से धोखा बताते हुए कहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पांच साल में पांच लाख नौकरियों की बात कही थी.

वहीं, पेपर्स लीक, समय पर भर्ती ना होना और परीक्षा परिणामों में देरी जैसे मुद्दे भी इस चुनाव में खूब चर्चा में रहे हैं. इन सब मुद्दों को लेकर युवा आज मतदान करने उतरे हैं. बता दें कि प्रदेश भर में मतदान के लिए 7 हजार 992 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

लोकसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों ने डाला वोट, हैट्रिक लगाने का किया दावा - Himachal Lok Sabha Elections 2024

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से ईटीवी भारत की बातचीत (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों पर आज सुबह से मतदान हो रहा है. सुबह से पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. पहाड़ी क्षेत्र होने के बाद भी हिमाचल में अन्य राज्यों के मुकाबले मतदान प्रतिशत ज्यादा रहता है. इस बार भी बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक में मतदान के लिए जोश नजर आ रहा है. हिमाचल में पहली बार मतदान करने वाले युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

युवाओं में उत्साह देश में नई सरकार को लेकर है. हिमाचल में इस बार 18-19 साल के 1,71,675 मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं. छोटा शिमला के बूथ नंबर 85 में पहली बार मतदान करने आए युवाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि अपना प्रतिनिधि चुनने का हक उन्हें संविधान से मिला है, इसलिए सभी को आगे आकर मतदान करना चाहिए. वो विकास, स्टार्ट अप योजनाओं, रोजगार, राष्ट्रीय मुद्दों, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, आधारभूत ढांचे, अर्थव्यवस्था और अच्छे भविष्य को लेकर मतदान करेंगे. सभी युवाओं को मतदान करना चाहिए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो और देश आगे बढ़े. भरमौर स्कूल में बने पोलिंग बूथ में पहली बार मतदान के बाद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कहा कि अपना कीमती वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें.

himachal polling
हिमाचल में मतदाताओं का आंकड़ा (भारत चुनाव आयोग)

हिमाचल में क्या हैं युवाओं के मुद्दे

बीजेपी-कांग्रेस ने युवाओं का मुद्दा जोर-शोर से चुनाव प्रचार में उठाया था. सेना में भर्ती होना हिमाचल के हर तीसरे युवा का सपना होता है. ऐसे में कांग्रेस ने अग्निवीर के मुद्दे को खूब हवा दी थी. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने हिमाचल की रैलियों में इस योजना को समाप्त कर सेना में भर्ती होने वाले सभी युवाओं को स्थाई नौकरी देने का वायदा किया है. वहीं, बीजेपी ने इसे कांग्रेस का भ्रामक प्रचार बताया था. अमित शाह ने हिमाचल में प्रचार के दौरान कहा था कि सेवाकाल समाप्त होने के बाद अग्निवीरों को राज्य पुलिस बल, केंद्रीय पुलिस बल में आरक्षण दिया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने अग्निवीर योजना पर बात करते हुए कहा था कि योजना शत प्रतिशत रोजगार देनी वाली है। कांग्रेस अग्निवीर को लेकर सिर्फ झूठ फैला रही है.

रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा

हिमाचल के युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है. युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहरी प्रदेशों का रुख करना पड़ता है. रोजगार के मुद्दे पर नाहन में राहुल गांधी ने नाहन में रैली के दौरान कहा था कि 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी हैं वो हम आपको देंगे. वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने चुनावी शोर के बीच कहा था कि प्रदेश कांग्रेस के 5 साल में 1 लाख नौकरियां देगी. बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने इसे युवाओं से धोखा बताते हुए कहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पांच साल में पांच लाख नौकरियों की बात कही थी.

वहीं, पेपर्स लीक, समय पर भर्ती ना होना और परीक्षा परिणामों में देरी जैसे मुद्दे भी इस चुनाव में खूब चर्चा में रहे हैं. इन सब मुद्दों को लेकर युवा आज मतदान करने उतरे हैं. बता दें कि प्रदेश भर में मतदान के लिए 7 हजार 992 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

लोकसभा चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों ने डाला वोट, हैट्रिक लगाने का किया दावा - Himachal Lok Sabha Elections 2024

Last Updated : Jun 1, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.