ETV Bharat / state

हरियाणा में सरसों के तेल के लिए मारामारी, भारी ठंड के बीच राशन डिपो पर लगी लंबी कतारें - RATION DEPOT LINE FOR MUSTARD OIL

हरियाणा के जींद के राशन डिपो में सरसों के तेल के लिए मारामारी देखने को मिली. ठंड के बावजूद लोग लंबी कतारों में लगे रहे.

Long queues formed in Jind ration depot to buy mustard oil
हरियाणा में सरसों के तेल के लिए मारामारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2024, 10:25 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद के राशन डिपो में सरसों के तेल के लिए मारामारी देखने को मिली. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद लोग घंटों सरसों का तेल पाने के लिए कतारों में लगे रहे.

सरसों के तेल के लिए मारामारी : जींद के सफीदों क्षेत्र के राशन डिपुओं पर मंगलवार अल सुबह से ही सरसों का तेल लेने के लिए कड़कड़ाती ठंड में लोगों को कईं-कईं घटों तक तेल हासिल करने के लिए लाइनों में लगना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और बुजुर्गों को उठानी पड़ी. राशन डिपुओं पर भीड़ के हालात इस कदर बेकाबू हुए कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा गया. पुलिस ने आकर राशन डिपुओं पर मोर्चा संभाला और लोगों को लाईन में लगवाकर सरसों की तेल की बोतलों को बंटवाया.

Long queues formed in Jind ration depot to buy mustard oil
राशन डिपो के बाहर लंबी-लंबी कतारें (Etv Bharat)

सरसों का तेल लेने पहुंची भारी भीड़ : क्षेत्र के राशन डिपुओं पर करीब 15 दिन पहले गेहूं, बाजरा के अलावा बाकी सामान बांट दिया गया था लेकिन सरसों का तेल राशन डिपुओं पर नहीं पहुंच पाया था. बताया जाता है कि सरसों के तेल की सप्लाई भी राशन डिपुओं पर नहीं पहुंच पाई थी. देर शाम लोगों को राशन डिपुओं पर सरसों का तेल पहुंचने की भनक लग गई और रात में ही लोगों की भारी भीड़ राशन डिपुओं पर पहुंच गई. देर रात तक राशन डिपुओं पर तेल बांटा गया.

मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस : मंगलवार सुबह करीब पांच बजे से ही लोग फिर से राशन डिपुओं पर पहुंचना शुरू हो गए. महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे लाइन में खड़े हुए दिखाई दिए. जैसे ही राशन डिपो खुला तो एकदम से लोग राशन डिपुओं पर टूट पड़े. लोगों के हुजूम के कारण सही से तेल वितरण नहीं हो पा रहा था. उसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को सही तरीके से लाईन में खड़ा करवाया गया. इसके बाद कहीं जाकर ठीक से तेल का वितरण हो पाया.

Long queues formed in Jind ration depot to buy mustard oil
जींद में सरसों के तेल के लिए लंबी लाइन (Etv Bharat)

घंटों लाइनों में लगे रहे लोग : लोगों का कहना था कि उन्हें सरसों का तेल लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ तो हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड अपना कहर ढा रही है और दूसरी तरफ उन्हें तेल लेने के लिए घंटों-घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है. सरकार को चाहिए कि वे सरसों के तेल की सप्लाई बाकी राशन के साथ भेजना सुनिश्चित करें ताकि जनता को बार-बार दिक्कत ना उठानी पड़े. लोगों का कहना था कि आज साल का आखिरी दिन है. अगर आज उन्हें तेल नहीं मिला तो इस महीने का तेल उन्हें नहीं मिलेगा और बची हुई सप्लाई विभाग को वापस भेज दी जाएगी.

हर महीने दिया जाता है सरसों का तेल : हरियाणा सरकार राशन कार्ड धारकों को हर माह प्रति राशन कार्ड दो लीटर सरसों तेल 20 रुपये प्रति लीटर के दर से बांटती है. विभाग की ओर से दिसंबर माह के लिए 80,798 लीटर तेल अलॉट किया गया है. इसके साथ-साथ नववर्ष के जनवरी माह के लिए अभी से ही 1,07,850 लीटर सरसों का तेल जारी कर दिया गया है.

फूड सप्लाई इंस्पेक्टर ने क्या कहा ? : फूड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास खर्ब ने बताया कि सरसों के तेल की कोई दिक्कत नही है.सभी राशन डिपुओं पर सरसों के तेल का वितरण कार्य बिना किसी परेशानी के जारी है और कोई समस्या नहीं है. लोगों को मारामारी करने की कोई जरूरत नहीं है. दिसंबर महीने के लिए जो तेल अलॉट हुआ है, उसके वितरण की तारीख विभाग की ओर से बढ़ाई जाएगी. बचे हुए हर नागरिक को सरसों का तेल देना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा जनवरी माह के लिए भी तेल वितरण के लिए अलॉट हो चुका है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : नए साल पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र घूमने का प्लान बना रहे हैं ? ये जगह आपकी फैमिली ट्रिप को बनाएंगे खास

ये भी पढ़ें : पानीपत में रेलिंग तोड़ हवा में लटके ट्रक, समालखा पुल पर लगी भीड़

जींद: हरियाणा के जींद के राशन डिपो में सरसों के तेल के लिए मारामारी देखने को मिली. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद लोग घंटों सरसों का तेल पाने के लिए कतारों में लगे रहे.

सरसों के तेल के लिए मारामारी : जींद के सफीदों क्षेत्र के राशन डिपुओं पर मंगलवार अल सुबह से ही सरसों का तेल लेने के लिए कड़कड़ाती ठंड में लोगों को कईं-कईं घटों तक तेल हासिल करने के लिए लाइनों में लगना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और बुजुर्गों को उठानी पड़ी. राशन डिपुओं पर भीड़ के हालात इस कदर बेकाबू हुए कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा गया. पुलिस ने आकर राशन डिपुओं पर मोर्चा संभाला और लोगों को लाईन में लगवाकर सरसों की तेल की बोतलों को बंटवाया.

Long queues formed in Jind ration depot to buy mustard oil
राशन डिपो के बाहर लंबी-लंबी कतारें (Etv Bharat)

सरसों का तेल लेने पहुंची भारी भीड़ : क्षेत्र के राशन डिपुओं पर करीब 15 दिन पहले गेहूं, बाजरा के अलावा बाकी सामान बांट दिया गया था लेकिन सरसों का तेल राशन डिपुओं पर नहीं पहुंच पाया था. बताया जाता है कि सरसों के तेल की सप्लाई भी राशन डिपुओं पर नहीं पहुंच पाई थी. देर शाम लोगों को राशन डिपुओं पर सरसों का तेल पहुंचने की भनक लग गई और रात में ही लोगों की भारी भीड़ राशन डिपुओं पर पहुंच गई. देर रात तक राशन डिपुओं पर तेल बांटा गया.

मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस : मंगलवार सुबह करीब पांच बजे से ही लोग फिर से राशन डिपुओं पर पहुंचना शुरू हो गए. महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे लाइन में खड़े हुए दिखाई दिए. जैसे ही राशन डिपो खुला तो एकदम से लोग राशन डिपुओं पर टूट पड़े. लोगों के हुजूम के कारण सही से तेल वितरण नहीं हो पा रहा था. उसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को सही तरीके से लाईन में खड़ा करवाया गया. इसके बाद कहीं जाकर ठीक से तेल का वितरण हो पाया.

Long queues formed in Jind ration depot to buy mustard oil
जींद में सरसों के तेल के लिए लंबी लाइन (Etv Bharat)

घंटों लाइनों में लगे रहे लोग : लोगों का कहना था कि उन्हें सरसों का तेल लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ तो हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड अपना कहर ढा रही है और दूसरी तरफ उन्हें तेल लेने के लिए घंटों-घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है. सरकार को चाहिए कि वे सरसों के तेल की सप्लाई बाकी राशन के साथ भेजना सुनिश्चित करें ताकि जनता को बार-बार दिक्कत ना उठानी पड़े. लोगों का कहना था कि आज साल का आखिरी दिन है. अगर आज उन्हें तेल नहीं मिला तो इस महीने का तेल उन्हें नहीं मिलेगा और बची हुई सप्लाई विभाग को वापस भेज दी जाएगी.

हर महीने दिया जाता है सरसों का तेल : हरियाणा सरकार राशन कार्ड धारकों को हर माह प्रति राशन कार्ड दो लीटर सरसों तेल 20 रुपये प्रति लीटर के दर से बांटती है. विभाग की ओर से दिसंबर माह के लिए 80,798 लीटर तेल अलॉट किया गया है. इसके साथ-साथ नववर्ष के जनवरी माह के लिए अभी से ही 1,07,850 लीटर सरसों का तेल जारी कर दिया गया है.

फूड सप्लाई इंस्पेक्टर ने क्या कहा ? : फूड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास खर्ब ने बताया कि सरसों के तेल की कोई दिक्कत नही है.सभी राशन डिपुओं पर सरसों के तेल का वितरण कार्य बिना किसी परेशानी के जारी है और कोई समस्या नहीं है. लोगों को मारामारी करने की कोई जरूरत नहीं है. दिसंबर महीने के लिए जो तेल अलॉट हुआ है, उसके वितरण की तारीख विभाग की ओर से बढ़ाई जाएगी. बचे हुए हर नागरिक को सरसों का तेल देना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा जनवरी माह के लिए भी तेल वितरण के लिए अलॉट हो चुका है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : नए साल पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र घूमने का प्लान बना रहे हैं ? ये जगह आपकी फैमिली ट्रिप को बनाएंगे खास

ये भी पढ़ें : पानीपत में रेलिंग तोड़ हवा में लटके ट्रक, समालखा पुल पर लगी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.