पूर्व सीएम मनोहर लाल से मिलते ही भावुक हुईं बंतो कटारिया: बीजेपी ने अंबाला लोकसभा सीट से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट दिया है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी अंबाला से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया के निवास पर पहुंच कर मुंह मीठा करा उन्हें बधाई दिया. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी बंतो कटारिया से मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर बंतो कटारिया भावुक हो गई. इस दौरान उनके आंसू छलक पड़े. बता दें कि बंतो कटारिया के पति पूर्व सांसद दिवंगत रतनलाल कटारिया मनोहर लाल के पुराने साथी थे. रतनलाल कटारिया के देहांत के बाद अब बीजेपी ने उनकी धर्मपत्नी बंतो कटारिया को टिकट दिया है.
लोकसभा चुनाव 2024: दिवंगत पति रतनलाल कटारिया के दोस्त मनोहर लाल से मिलते ही छलक पड़े बीजेपी उम्मीदवार बंतो कटारिया के आंसू - Loksabha elections 2024 update
Published : Mar 14, 2024, 7:57 AM IST
|Updated : Mar 14, 2024, 8:59 AM IST
08:56 March 14
अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी से टिकट मिलने पर भावुक हो उठीं बंतो कटारिया
08:50 March 14
हरियाणा में किस लोकसभा सीट पर कौन है उम्मीदवार?
BJP ने इन लोकसभा सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा: बीजेपी मिशन 2024 में जोर शोर से जुटी है. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में हरियाणा के 10 में से 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने करनाल लोकसभा सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल को मैदान में उतारा है. वहीं, गुरुग्राम लोकसभा सीट पर राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में है. पार्टी ने फरीदाबाद लोकसभा सीट से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है. इसके अलावा अंबाला लोकसभा सीट सीट दिवंगत सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को मैदान में उतारा है. सिरसा लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर पर दांव खेला है. वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभी सीट से बीजेपी से चौधरी धर्मबीर सिंह चुनावी मैदान में उतरे हैं.
06:43 March 14
Loksabha elections 2024 update: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. चुनावी बिगुल बजने से पहले राजनीतिक दल लगातार मंथन कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने हरियाणा के 10 लोकसभा सीटों में से 6 पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल उम्मीदवारों को लेकर लगातार मंथन कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. बीजेपी ने अब तक 267 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 10 राज्यों के 72 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले भाजपा ने 195 नामों की घोषणा की थी. दूसरी लिस्ट में पार्टी ने हरियाणा के 10 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
हरियाणा में 6 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार: बीजेपी ने हरियाणा के लिए 10 में से 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, गुरुग्राम लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे. जबकि, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया गया है. वहीं, अंबाला से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को पार्टी ने टिकट दिया है. जबकि, सिरसा लोकसभा सीट से सुनीता दुग्गल का टिकट काट दिया गया है. सुनीता दुग्गल के बदले पार्टी ने आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए अशोक तंवर को टिकट दिया है. वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी चौधरी धर्मबीर सिंह को टिकट दिया है. बीजेपी ने कुरुक्षेत्र, सोनीपत, हिसार और रोहतक लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.
वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस ने हरियाणा के 10 लोकसभा सीट में से एक भी सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस और आप गठबंधन ने कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी से गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: करनाल सीट पर मनोहर लाल की राह में ये 3 रोड़े, आसान नहीं है जीत
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट
08:56 March 14
अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी से टिकट मिलने पर भावुक हो उठीं बंतो कटारिया
पूर्व सीएम मनोहर लाल से मिलते ही भावुक हुईं बंतो कटारिया: बीजेपी ने अंबाला लोकसभा सीट से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को टिकट दिया है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी अंबाला से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया के निवास पर पहुंच कर मुंह मीठा करा उन्हें बधाई दिया. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी बंतो कटारिया से मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर बंतो कटारिया भावुक हो गई. इस दौरान उनके आंसू छलक पड़े. बता दें कि बंतो कटारिया के पति पूर्व सांसद दिवंगत रतनलाल कटारिया मनोहर लाल के पुराने साथी थे. रतनलाल कटारिया के देहांत के बाद अब बीजेपी ने उनकी धर्मपत्नी बंतो कटारिया को टिकट दिया है.
08:50 March 14
हरियाणा में किस लोकसभा सीट पर कौन है उम्मीदवार?
BJP ने इन लोकसभा सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा: बीजेपी मिशन 2024 में जोर शोर से जुटी है. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में हरियाणा के 10 में से 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने करनाल लोकसभा सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल को मैदान में उतारा है. वहीं, गुरुग्राम लोकसभा सीट पर राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में है. पार्टी ने फरीदाबाद लोकसभा सीट से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है. इसके अलावा अंबाला लोकसभा सीट सीट दिवंगत सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को मैदान में उतारा है. सिरसा लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए अशोक तंवर पर दांव खेला है. वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभी सीट से बीजेपी से चौधरी धर्मबीर सिंह चुनावी मैदान में उतरे हैं.
06:43 March 14
Loksabha elections 2024 update: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. चुनावी बिगुल बजने से पहले राजनीतिक दल लगातार मंथन कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने हरियाणा के 10 लोकसभा सीटों में से 6 पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल उम्मीदवारों को लेकर लगातार मंथन कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. बीजेपी ने अब तक 267 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 10 राज्यों के 72 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले भाजपा ने 195 नामों की घोषणा की थी. दूसरी लिस्ट में पार्टी ने हरियाणा के 10 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
हरियाणा में 6 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार: बीजेपी ने हरियाणा के लिए 10 में से 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, गुरुग्राम लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत सिंह चुनाव लड़ेंगे. जबकि, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया गया है. वहीं, अंबाला से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया को पार्टी ने टिकट दिया है. जबकि, सिरसा लोकसभा सीट से सुनीता दुग्गल का टिकट काट दिया गया है. सुनीता दुग्गल के बदले पार्टी ने आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए अशोक तंवर को टिकट दिया है. वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी चौधरी धर्मबीर सिंह को टिकट दिया है. बीजेपी ने कुरुक्षेत्र, सोनीपत, हिसार और रोहतक लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है.
वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस ने हरियाणा के 10 लोकसभा सीट में से एक भी सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस और आप गठबंधन ने कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी से गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: करनाल सीट पर मनोहर लाल की राह में ये 3 रोड़े, आसान नहीं है जीत
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट