ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: त्रि-स्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारियां पूरी, 266 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला - Loksabha Election Result 2024

Loksabha Election Result राजस्थान में 25 लोकसभा सीट और 1 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल हो जाएगा. निर्वाचन विभाग ने इसके लिए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी. मतगणना के दौरान राजस्थान में चुनाव लड़ने वाले 266 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (ETV Bharat GFX Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 7:32 PM IST

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. 25 लोकसभा और 1 विधानसभा क्षेत्र के नतीजे 4 जून को आएंगे. मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बात चीत की. उन्होंने कहा कि 25 लोकसभा सीटों के लिए 29 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी, सबसे अधिक 206 राउंड राजसमंद और सबसे कम 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में है.

सभी तैयारियां पूरी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों का परिणाम कल आएगा. साथ ही, बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों पर 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. राज्य में मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. पर्याप्त संख्या में मतगणना कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर उनको प्रशिक्षित किया जा चुका है. गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी. इसके लिए कुल 63 कक्ष बनाए गए हैं. इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी, इसके लिए कुल 235 कक्ष हैं. ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2,713 टेबल्स और पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए 841 टेबल्स लगाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में 29 केंद्रों पर होगी मतगणना, सबसे पहले और सबसे अंत में इन सीटों का आ सकता है परिणाम - Lok Sabha Election 2024

सबसे ज्यादा राजसमंद और कम बीकानेर में : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कुल 4,033 राउंड में होगी. सबसे अधिक कुल 206 राउंड राजसमंद और सबसे कम कुल 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में होंगे. मतों की गिनती विधानसभा क्षेत्रवार होगी. जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 13 राउंड और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 28 राउंड की मतगणना होगी. लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्रवार अधिकतम राउंड की संख्या के आधार पर, टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 20 राउंड और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 28 राउंड की मतगणना होगी.

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. 25 लोकसभा और 1 विधानसभा क्षेत्र के नतीजे 4 जून को आएंगे. मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बात चीत की. उन्होंने कहा कि 25 लोकसभा सीटों के लिए 29 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी, सबसे अधिक 206 राउंड राजसमंद और सबसे कम 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में है.

सभी तैयारियां पूरी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों का परिणाम कल आएगा. साथ ही, बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों पर 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. राज्य में मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. पर्याप्त संख्या में मतगणना कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर उनको प्रशिक्षित किया जा चुका है. गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी. इसके लिए कुल 63 कक्ष बनाए गए हैं. इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी, इसके लिए कुल 235 कक्ष हैं. ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2,713 टेबल्स और पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए 841 टेबल्स लगाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में 29 केंद्रों पर होगी मतगणना, सबसे पहले और सबसे अंत में इन सीटों का आ सकता है परिणाम - Lok Sabha Election 2024

सबसे ज्यादा राजसमंद और कम बीकानेर में : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कुल 4,033 राउंड में होगी. सबसे अधिक कुल 206 राउंड राजसमंद और सबसे कम कुल 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में होंगे. मतों की गिनती विधानसभा क्षेत्रवार होगी. जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 13 राउंड और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 28 राउंड की मतगणना होगी. लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्रवार अधिकतम राउंड की संख्या के आधार पर, टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 20 राउंड और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 28 राउंड की मतगणना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.