जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर मतदान जारी है. जयपुर ग्रामीण में दोपहर तक 22 फ़ीसदी से अधिक मतदान हो चुका है. जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने भी अपने मत का प्रयोग किया. वे अपने मतदान केंद्र पर लाइन में लगे और अपनी बारी का इंतज़ार किया. अपना नंबर आने पर वोट डाला. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में वोट देना सबका अधिकार है. इसका उपयोग सभी को करना चाहिए. उन्होंने आह्वान किया कि लोग अधिक से अधिक घरों से निकलें और अपने मत का प्रयोग करें.
राव राजेंद्र सिंह ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि राजस्थान में भाजपा सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी और विकास कार्यों के दम पर ही एक बार फिर से केंद्र में भाजपा प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रचंड जीत में केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों के विकास कार्यों की अहम भूमिका है. इस जीत में दोनों ही सरकारों का अपना अपना योगदान रहेगा.
पढ़ें: राजस्थान में दिग्गजों ने डाला वोट, सीएम भजनलाल बोले- एक बार फिर लगेगी जीत की हैट्रिक
शुभ्रा सिंह ने सपरिवार किया मतदान: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपरिवार मतदान किया. सिंह जयपुर के गांधीनगर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र पर पहुंची. उन्होंने अपनी बारी आने पर मतदान किया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी पात्र नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की.