ETV Bharat / state

बीकानेर में जयंत चौधरी बोले-मोदी ने किया किसान कौम का सम्मान - RLD supremo Jayant Chaudhary

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 7:19 PM IST

लोकसभा चुनाव के तहत शनिवार को बीकानेर में आयोजित किसान सम्मेलन में आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि मोदी ने किसानों का सम्मान किया है.

RLD supremo Jayant Chaudhary addressed farmers rally in Bikaner
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी को बीकानेर बुलाया

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ के ताल मैदान में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे और किसानों को संबोधित किया. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा किसान कौम का सम्मान किया है.

चौधरी ने कहा कि राजस्थान का चौधरी चरण सिंह से पुराना नाता रहा है. उन्होंने कुंभाराम आर्य व दौलतराम सारण को याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने 'चौधरी साहब' को बहुत मान दिया है. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी 'खुले में शौचमुक्त भारत' का अभियान चला रहे हैं. चौधरी चरण सिंह ने बहुत पहले ही इस बात को उठाया था और कहा था कि ये देश के लिए दुर्भाग्य की बात है कि हमारी माताओं और बहनों को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ता है. उनकी पीड़ा को प्रधानमंत्री मोदी ने समझा है, यह 'चौधरीजी' को सच्ची पुष्पाजंलि है.

पढ़ें: अमित शाह बोले- आरक्षण का भाजपा करती है समर्थन, न समाप्त करेंगे न किसी को करने देंगे, कांग्रेस फैला रही गलतफहमी

10 साल में देश का मान बढ़ा: आरएलडी सुप्रीमो चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में देश का मान बढ़ा है. मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग के लिए 13 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना लांच की. प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया. यह सम्मान पूरी किसान बिरादरी का सम्मान है. उन्होंने कहा, भारत रत्न मिलने के बाद विपक्षी दलों की सोच सामने आई है. किसी विपक्षी ने इस निर्णय का स्वागत नहीं किया, और न ही उन्हें खुशी है. चौधरी ने कहा कि जो सरकार चौधरी चरण सिंह को सम्मान दे सकती है, वह हमेशा किसानों का उत्थान करेगी. किसानों के प्रति सरकार की जिम्मेदारी और हमारी जवाबदेही है.

लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल ने सभा में केंद्र सरकार की नीतियों का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 10 सालों में बेहतरीन काम हुए हैं और इन योजनाओं का आमजन को लाभ मिला है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मंजिंदर सिंह ने किसान हित में भाजपा को वोट देने के लिए आह्वान किया. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान हित में अनेक कार्य किए. किसान को समृद्ध बनाने का कार्य किया है.

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ के ताल मैदान में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे और किसानों को संबोधित किया. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा किसान कौम का सम्मान किया है.

चौधरी ने कहा कि राजस्थान का चौधरी चरण सिंह से पुराना नाता रहा है. उन्होंने कुंभाराम आर्य व दौलतराम सारण को याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने 'चौधरी साहब' को बहुत मान दिया है. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी 'खुले में शौचमुक्त भारत' का अभियान चला रहे हैं. चौधरी चरण सिंह ने बहुत पहले ही इस बात को उठाया था और कहा था कि ये देश के लिए दुर्भाग्य की बात है कि हमारी माताओं और बहनों को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ता है. उनकी पीड़ा को प्रधानमंत्री मोदी ने समझा है, यह 'चौधरीजी' को सच्ची पुष्पाजंलि है.

पढ़ें: अमित शाह बोले- आरक्षण का भाजपा करती है समर्थन, न समाप्त करेंगे न किसी को करने देंगे, कांग्रेस फैला रही गलतफहमी

10 साल में देश का मान बढ़ा: आरएलडी सुप्रीमो चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में देश का मान बढ़ा है. मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग के लिए 13 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना लांच की. प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया. यह सम्मान पूरी किसान बिरादरी का सम्मान है. उन्होंने कहा, भारत रत्न मिलने के बाद विपक्षी दलों की सोच सामने आई है. किसी विपक्षी ने इस निर्णय का स्वागत नहीं किया, और न ही उन्हें खुशी है. चौधरी ने कहा कि जो सरकार चौधरी चरण सिंह को सम्मान दे सकती है, वह हमेशा किसानों का उत्थान करेगी. किसानों के प्रति सरकार की जिम्मेदारी और हमारी जवाबदेही है.

लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल ने सभा में केंद्र सरकार की नीतियों का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 10 सालों में बेहतरीन काम हुए हैं और इन योजनाओं का आमजन को लाभ मिला है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मंजिंदर सिंह ने किसान हित में भाजपा को वोट देने के लिए आह्वान किया. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान हित में अनेक कार्य किए. किसान को समृद्ध बनाने का कार्य किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.