कांकेर: कांकेर में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. संवेदनशील बूथों पर वोटिंग कराने गए सभी 76 मतदान कर्मी सुरक्षित लौट आए हैं. अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के 9 मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित भेजा गया है. वोटिंग के दौरान भी सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कांकेर लोकसभा क्षेत्र में वोटरों ने जमकर वोटिंग की. कांकेर का वोटिंग प्रतिशत 73.50 फीसद रहा.
मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया: कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि, "कांकेर लोकसभा अंतर्गत अंतागढ़ विधानसभा के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित 9 मतदान केंद्र हैं. यहां मतदान दलों को सुरक्षा के लिहाज से हेलीकॉप्टर से भेजा गया है. मतदान दलों को एमआई 17 हेलीकॉप्टर से स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में भेजा गया. सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे. चप्पे-चप्पे में सुरक्षाबल तैनात थे."
कांकेर के 727 मतदान केंद्रों में जमकर हुई वोटिंग: कांकेर जिले में इस बार 727 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इन पोलिंग बूथों में 285 नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र थे. वहीं, 56 मतदान केंद्र संवेदनशील था, जबकि 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्र थे. इन 9 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को पहले हेलीकॉप्टर से भेज दिया गया.
कुछ मतदानकर्मी शनिवार को लौटेंगे: कांकेर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराकर ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा करवाया जा रहा है. वर्तमान में कांकेर और भानुप्रतापपुर विधानसभा से मतदानकर्मी वापस लौट रहे है. बाकी बचे अंतागढ़ विधानसभा के मतदानकर्मी कल शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वापस लौटेंगे.
बता दें कि कांकेर लोकसभा क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा नक्सल प्रभावित है. यही कारण है कि यहां सुरक्षा के खास इंतजाम प्रशासन की ओर से किए गए थे. कांकेर क्षेत्र में वोटरों ने जमकर वोटिंग की. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतार देखने को मिली. कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बीरेश ठाकुर और भाजपा से भोजराज नाग के बीच मुकाबला है.