ETV Bharat / state

जयपुर के दोनों नगर निगम क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में पहले 50 मतदाताओं को मिलेंगे पुरस्कार - loksabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 7:23 PM IST

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग नित नए प्रयोग कर रहा है. अब आयोग के ​जयपुर जिला निर्वाचन कार्यालय ने घो​षणा की है कि जयपुर के दोनों नगर निगम क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में पहले 50 मतदाताओं को पुरस्कार दिया जाएगा.

first 50 voters in the polling stations of both the Municipal Corporation areas of Jaipur will get prizes.
जयपुर के दोनों नगर निगम क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में पहले 50 मतदाताओं को मिलेंगे पुरस्कार

जयपुर. लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य हासिल करने के लिए जयपुर जिला निर्वाचन कार्यालय पूरी कोशिश कर रहा है. जयपुर जिला निर्वाचन कार्यालय ने एक और नया नवाचार किया है. इसके तहत नगर निगम क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पहले 50 मतदाताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए नगर निगम हैरिटेज एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर स्थित सभी विधानसभा क्षेत्रों के 2 हजार 166 बूथों पर मतदान दिवस पर 19 अप्रैल को पहले मतदान करने वाले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा. कार्ड को स्क्रैच करने पर कार्ड पर अंकित पुरस्कार देकर मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें: बीते तीन लोकसभा चुनाव में 21 फीसदी बढ़ा महिलाओं का मतदान प्रतिशत, पुरुषों से महज 4 फीसदी कम

उन्होंने बताया कि नगर निगम हैरिटेज एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर क्षेत्र में शामिल आमेर विधानसभा क्षेत्र में 34, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 240, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 326, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 221, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 170 केंद्रों पर मतदान करने वाले पहले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड पर अंकित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 220, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 187, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 341, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 201 एवं झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 226 मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पहले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड पर अंकित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि जिला निर्वाचन कार्यालय का यह नवाचार न केवल शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने में कारगर साबित होगा, बल्कि नगर निगम क्षेत्र में स्थापित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में भी मतदान को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होगा.

जयपुर. लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य हासिल करने के लिए जयपुर जिला निर्वाचन कार्यालय पूरी कोशिश कर रहा है. जयपुर जिला निर्वाचन कार्यालय ने एक और नया नवाचार किया है. इसके तहत नगर निगम क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पहले 50 मतदाताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए नगर निगम हैरिटेज एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर स्थित सभी विधानसभा क्षेत्रों के 2 हजार 166 बूथों पर मतदान दिवस पर 19 अप्रैल को पहले मतदान करने वाले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा. कार्ड को स्क्रैच करने पर कार्ड पर अंकित पुरस्कार देकर मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें: बीते तीन लोकसभा चुनाव में 21 फीसदी बढ़ा महिलाओं का मतदान प्रतिशत, पुरुषों से महज 4 फीसदी कम

उन्होंने बताया कि नगर निगम हैरिटेज एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर क्षेत्र में शामिल आमेर विधानसभा क्षेत्र में 34, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 240, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 326, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 221, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 170 केंद्रों पर मतदान करने वाले पहले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड पर अंकित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 220, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 187, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 341, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 201 एवं झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 226 मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पहले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड पर अंकित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि जिला निर्वाचन कार्यालय का यह नवाचार न केवल शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने में कारगर साबित होगा, बल्कि नगर निगम क्षेत्र में स्थापित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में भी मतदान को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.