ETV Bharat / state

मां से आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे देवेंद्र झाझड़िया, कहा मां का आशीर्वाद कभी खाली नही गया - Devendra Jhajharia Nomination

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 1:52 PM IST

चूरू से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने मंगलवार को 12:15 बजे अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले देवेंद्र झाझड़िया ने अपने गांव में अपनी मां से आशीर्वाद लिया.

DEVENDRA JHAJHARIA NOMINATION
नामांकन दाखिल करने पहुंचे देवेंद्र झाझड़िया
नामांकन दाखिल करने पहुंचे देवेंद्र झाझड़िया

चूरू. संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव रोचक हो गए हैं. यहां भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां और अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के बीच सीधा मुकाबला है. भाजपा से देवेंद्र झाझरिया ने आज मंगलवार को 12:15 बजे अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने से पहले देवेंद्र झाझड़िया ने अपने गांव में अपनी मां से आशीर्वाद लिया. देवेंद्र झाझड़िया के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, भाजपा की सुमित्रा पूनिया मौजूद रहे.

नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से करवाए गए विकास कार्यों पर जनता उन्हें वोट देकर जिताएगी. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पद्म भूषण देवेंद्र झाझड़िया ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया है. राठौड़ ने दावे के साथ घोषणा करते हुए कहा कि अब तक के लोकसभा के सारे रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय जनता पार्टी का यह नौजवान निश्चित तौर पर विजयी होगा.

इसे भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया बोले- आप मेरा भाला दिल्ली पहुंचाइए, आपको निराश नहीं होने दूंगा

पीएम मोदी के विकास कार्यों पर लड़ रहे चुनाव : प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि राजस्थान में 25 की 25 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी, फाइट केवल इतनी है कि कौन सबसे ज्यादा मतों से जीते. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है चूरू में सबसे बड़ी जीत रहे. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी मां से आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया है. मेरी मां ने कहा है कि पिछले 20 साल से खेल के लिए आशीर्वाद दिया है, तब भी हमेशा जीत हुई है और आगे भी जीत होगी. मुद्दों की बात पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से करवाए गए विकास कार्यों पर ही चुनाव लड़ा जा रहा है. किसी समय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि यहां से 1 रुपया भेजते हैं तो केवल 15 पैसे ही ग्रास रूट पर आते हैं, लेकिन आज 1 रुपया ऊपर से भेजा जाता है तो 1 रुपए ही विकास कार्य में लगता है.

नामांकन दाखिल करने पहुंचे देवेंद्र झाझड़िया

चूरू. संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव रोचक हो गए हैं. यहां भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां और अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के बीच सीधा मुकाबला है. भाजपा से देवेंद्र झाझरिया ने आज मंगलवार को 12:15 बजे अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने से पहले देवेंद्र झाझड़िया ने अपने गांव में अपनी मां से आशीर्वाद लिया. देवेंद्र झाझड़िया के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, भाजपा की सुमित्रा पूनिया मौजूद रहे.

नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से करवाए गए विकास कार्यों पर जनता उन्हें वोट देकर जिताएगी. पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पद्म भूषण देवेंद्र झाझड़िया ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया है. राठौड़ ने दावे के साथ घोषणा करते हुए कहा कि अब तक के लोकसभा के सारे रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय जनता पार्टी का यह नौजवान निश्चित तौर पर विजयी होगा.

इसे भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझरिया बोले- आप मेरा भाला दिल्ली पहुंचाइए, आपको निराश नहीं होने दूंगा

पीएम मोदी के विकास कार्यों पर लड़ रहे चुनाव : प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि राजस्थान में 25 की 25 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी, फाइट केवल इतनी है कि कौन सबसे ज्यादा मतों से जीते. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है चूरू में सबसे बड़ी जीत रहे. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी मां से आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया है. मेरी मां ने कहा है कि पिछले 20 साल से खेल के लिए आशीर्वाद दिया है, तब भी हमेशा जीत हुई है और आगे भी जीत होगी. मुद्दों की बात पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से करवाए गए विकास कार्यों पर ही चुनाव लड़ा जा रहा है. किसी समय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि यहां से 1 रुपया भेजते हैं तो केवल 15 पैसे ही ग्रास रूट पर आते हैं, लेकिन आज 1 रुपया ऊपर से भेजा जाता है तो 1 रुपए ही विकास कार्य में लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.