ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार चरम पर, फिर भी बीजेपी व कांग्रेस के कार्यालयों पर लगा है ताला, जानिये क्यों ? - loksabha election 2024

कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर मतदान 26 अप्रैल को होगा. अब चुनाव का शोर चारों तरफ नजर आने लगा है, लेकिन कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर यह शोर नजर नहीं आ रहा है. दोनों ही पार्टियों के कार्यालयों सूने पड़ें हैं. वहां अधिकांश समय ताला लगा रहता है. चुनाव प्रबंधन का अधिकांश काम प्रत्याशियों के कार्यालयों और घरों से हो रहा है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 7:26 PM IST

congress and bjp office remains closed
बीजेपी व कांग्रेस के कार्यालयों पर लगा है ताला

कोटा. राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो फेज में होना है. पहले फेज में 16 अप्रैल को प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा, ज​बकि हाड़ौती की दो सीटों समेत प्रदेश की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें कोटा बूंदी लोकसभा सीट भी शामिल है. चुनाव का शोर चारों तरफ नजर आने लगा है, लेकिन कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर यह शोर नजर नहीं आ रहा है. दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर ताले लगे हैं.

कोटा शहर में कांग्रेस का कार्यालय कोटडी रोड पर है. यहां यदा-कदा कोई मीटिंग होने पर ही रौनक रहती है. बाकी समय सुनसान ही रहता है. अधिकांश समय यहां ताला ही लगा रहता है, जबकि यही हाल भारतीय जनता पार्टी के श्रीपुरा सब्जी मंडी स्थित कार्यालय के हैं. वहां पर किसी तरह की कोई बैठक या मीटिंग आयोजित नहीं होती. इन दोनों कार्यालय की जगह पर प्रत्याशियों के खोले गए ऑफिस पर ही रौनक नजर आती है. वे इलेक्शन का पूरा मैनेजमेंट देख रहे हैं.

पढ़ें: राजेंद्र गुढ़ा वैभव के खिलाफ करेंगे प्रचार, कहा- अशोक गहलोत का कर्ज चुकाने का वक्त आ गया है

अधिकांश समय जनसंपर्क में बीतता है: कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि कार्यालय दोपहर के बाद खोला जाता है. वैसे भी अधिकांश समय कार्यकर्ता और हम जनसंपर्क में ही रहते हैं. उनका यह भी कहना था कि एक कार्यकर्ता की ड्यूटी कार्यालय में लगाई हुई है. बैठक के दौरान हम वहां चले जाते हैं.

भाजपा का कार्यालय पड़ रहा छोटा: दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन का कहना है कि बीजेपी का कार्यालय छोटा पड़ता है, इसलिए उसे फिलहाल खोला नहीं जा रहा है. सारा काम वे जीएमए प्लाजा स्थित कार्यालय से ही कर रहे हैं. रोज चुनाव के संबंध में 200 से 300 कार्यकर्ताओं का आना होता है और इतनी जगह श्रीपुरा सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में नहीं है.

यह भी पढें: सीएम भजनलाल बोले- राजस्थान में गैंगस्टर्स नहीं चलेंगे, कोई आया तो वापस नहीं जाएगा

बिरला शक्ति नगर में चला रहे कार्यालय:भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने शक्ति नगर में कार्यालय खोला है, वहीं पर बड़ी बैठकें हो रही हैं. चुनाव संचालन भी यहीं से किया जा रहा है. इसमें चुनाव प्रचार से लेकर जनसंपर्क और कार्यकर्ताओं की मीटिंग तक का खाका वहीं से खींचा जा रहा है. बिरला सुबह जल्दी जनसंपर्क के लिए निकल जाते हैं और आधी रात को ही वापस लौटते हैं. यहां पर ही कोटा बूंदी क्षेत्र से जुड़े हुए कार्यकर्ता और नेताओं का आने-जाने का क्रम लगा रहता है.

गुंजल घर से चला रहे ऑफिस: कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रहलाद गुंजल वर्तमान में पूरी गतिविधि चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित घर से ही चला रहे हैं. वे सुबह 8:00 के आसपास जनसंपर्क के लिए निकल जाते हैं और उसके बाद रात 11:00 बजे के बाद घर लौटते हैं. इस दौरान अन्य सभी व्यवस्थाओं का संपादन उनके निवास स्थान पर मौजूद कार्यकर्ता करते हैं. इसके पहले गुंजल ने नयापुरा में कार्यालय खोला हुआ था, लेकिन वर्तमान में वहां से भी कोई कार्य नहीं हो रहा है.

कोटा. राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो फेज में होना है. पहले फेज में 16 अप्रैल को प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा, ज​बकि हाड़ौती की दो सीटों समेत प्रदेश की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें कोटा बूंदी लोकसभा सीट भी शामिल है. चुनाव का शोर चारों तरफ नजर आने लगा है, लेकिन कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर यह शोर नजर नहीं आ रहा है. दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर ताले लगे हैं.

कोटा शहर में कांग्रेस का कार्यालय कोटडी रोड पर है. यहां यदा-कदा कोई मीटिंग होने पर ही रौनक रहती है. बाकी समय सुनसान ही रहता है. अधिकांश समय यहां ताला ही लगा रहता है, जबकि यही हाल भारतीय जनता पार्टी के श्रीपुरा सब्जी मंडी स्थित कार्यालय के हैं. वहां पर किसी तरह की कोई बैठक या मीटिंग आयोजित नहीं होती. इन दोनों कार्यालय की जगह पर प्रत्याशियों के खोले गए ऑफिस पर ही रौनक नजर आती है. वे इलेक्शन का पूरा मैनेजमेंट देख रहे हैं.

पढ़ें: राजेंद्र गुढ़ा वैभव के खिलाफ करेंगे प्रचार, कहा- अशोक गहलोत का कर्ज चुकाने का वक्त आ गया है

अधिकांश समय जनसंपर्क में बीतता है: कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी का कहना है कि कार्यालय दोपहर के बाद खोला जाता है. वैसे भी अधिकांश समय कार्यकर्ता और हम जनसंपर्क में ही रहते हैं. उनका यह भी कहना था कि एक कार्यकर्ता की ड्यूटी कार्यालय में लगाई हुई है. बैठक के दौरान हम वहां चले जाते हैं.

भाजपा का कार्यालय पड़ रहा छोटा: दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन का कहना है कि बीजेपी का कार्यालय छोटा पड़ता है, इसलिए उसे फिलहाल खोला नहीं जा रहा है. सारा काम वे जीएमए प्लाजा स्थित कार्यालय से ही कर रहे हैं. रोज चुनाव के संबंध में 200 से 300 कार्यकर्ताओं का आना होता है और इतनी जगह श्रीपुरा सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में नहीं है.

यह भी पढें: सीएम भजनलाल बोले- राजस्थान में गैंगस्टर्स नहीं चलेंगे, कोई आया तो वापस नहीं जाएगा

बिरला शक्ति नगर में चला रहे कार्यालय:भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने शक्ति नगर में कार्यालय खोला है, वहीं पर बड़ी बैठकें हो रही हैं. चुनाव संचालन भी यहीं से किया जा रहा है. इसमें चुनाव प्रचार से लेकर जनसंपर्क और कार्यकर्ताओं की मीटिंग तक का खाका वहीं से खींचा जा रहा है. बिरला सुबह जल्दी जनसंपर्क के लिए निकल जाते हैं और आधी रात को ही वापस लौटते हैं. यहां पर ही कोटा बूंदी क्षेत्र से जुड़े हुए कार्यकर्ता और नेताओं का आने-जाने का क्रम लगा रहता है.

गुंजल घर से चला रहे ऑफिस: कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रहलाद गुंजल वर्तमान में पूरी गतिविधि चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित घर से ही चला रहे हैं. वे सुबह 8:00 के आसपास जनसंपर्क के लिए निकल जाते हैं और उसके बाद रात 11:00 बजे के बाद घर लौटते हैं. इस दौरान अन्य सभी व्यवस्थाओं का संपादन उनके निवास स्थान पर मौजूद कार्यकर्ता करते हैं. इसके पहले गुंजल ने नयापुरा में कार्यालय खोला हुआ था, लेकिन वर्तमान में वहां से भी कोई कार्य नहीं हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.