जयपुर : कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सोमवार को एक बैठक हुई, जिसमें सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कार्यकर्ताओं को मजबूती से अपनी बात रखने के निर्देश दिए. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान के सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना और पूनम पासवान ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वहीं, बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अफसरों ने शायद मुख्यमंत्री पर कोई काला जादू कर दिया है. अफसर मंत्रियों और विधायकों की नहीं सुन रहे हैं.
अफसरों ने मुख्यमंत्री को भ्रमण, भाषण और भ्रम फैलाने का काम बता रखा है. साथ में देवदर्शन भी हो जाते हैं. इसमें हमें कोई दिक्कत नहीं. लेकिन जनता के काम तो करने ही चाहिए. भले ही भजनलाल शर्मा पर्ची से बने हैं, लेकिन वे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. अब सीएम को एक दिन जयपुर में रूककर यह साफ करना चाहिए कि आखिर यह सरकार चला कौन रहा है. जनता में हर जगह यही बात है कि आखिर यह सरकार कौन चला रहा है.
इसे भी पढ़ें - बयान पर विवाद : सीएम भजनलाल बोले- गहलोत ने पूरे 5 साल किया सर्कस, अब उनको यही सब दिखता है
दस-पांच दिन दिल्ली रुको और किरोड़ी पर करो फैसला : गोविंद सिंह डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री तीन महीने बाद भी यह तय नहीं कर पाए हैं कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मंत्री हैं या नहीं. भाजपा नेता कह रहे हैं कि किरोड़ी मंत्री हैं. जबकि किरोड़ीलाल मीणा खुद को मंत्री नहीं बता रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भले ही दस-पांच दिन दिल्ली रुक जाएं लेकिन किरोड़ीलाल मीणा पर फैसला करवा लें. ताकि यह भ्रम तो दूर हो.
मुख्यमंत्री जीतेंगे या किरोड़ीलाल मीणा : एसआई भर्ती पेपर लीक और कैबिनेट सब कमेटी का जिक्र करते हुए गोविंद डोटासरा ने कहा कि एसआई भर्ती को लेकर सरकार को जो फैसला लेना है. जल्दी लेना चाहिए. किरोड़ीलाल मीणा एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अगर भर्ती रद्द होती है तो संदेश जाएगा कि किरोड़ीलाल मीणा पावरफुल हैं. इसलिए इस पर किरोड़ीलाल और सीएम भजनलाल शर्मा में होड़ चल रही है कि कौन ज्यादा ताकतवर है.
सात सीटों पर भाजपा का खाता नहीं खुलेगा : राजस्थान में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर डोटासरा ने कहा कि सरकार बने दस महीने हो गए हैं. लेकिन सरकार यह तय नहीं कर पाई है कि करना क्या है. दस महीने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की बुराई करने में निकाल दिए. यदि ऐसे ही हालात रहे तो प्रदेश में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा एक भी सीट नहीं जीतेगी.
इसे भी पढ़ें - मैंने किसी का नाम नहीं लिया तो क्लीन चिट किसे दे रही भाजपा : सुप्रीया श्रीनेत
गजेंद्र सिंह को जो बदलवाना था बदलवा लिया : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बयानों को लेकर डोटासरा ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत को एसओजी से जो बदलवाना था बदलवा लिया. अब किसके सुर बदलेंगे. ये तो समय बताएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता पिछले पांच साल के पेपर लीक का मुद्दा उठाते हैं. लेकिन उससे ज्यादा पेपर लीक भाजपा की सरकार के समय हुए थे. वर्तमान सरकार ने खुद विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह स्वीकार की है.
गिर सकती है केंद्र सरकार : डोटासरा ने कहा कि जनता ने प्रदेश में पांच साल के लिए भाजपा को मौका दिया है. केंद्र की सरकार भले ही पांच साल पहले गिर जाए लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार पूरे पांच साल चलेगी. इसलिए सीएम को जनता की भलाई के लिए रीती-नीति तय कर फैसले लेने चाहिए. उन्होंने भाजपा की आपसी गुटबाजी का जिक्र करते हुए कहा कि अब इनका कोई बड़ा नेता ही गड़बड़ कर दे तो पता नहीं. बाकि राजस्थान की सरकार पांच साल चलेगी.
हरियाणा में मोदी-शाह की फोटो गायब : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा वाले दावा करते हैं की मोदी है तो मुमकिन है. हरियाणा में क्या हुआ. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की फोटो गायब है. मनोहर लाल खट्टर के भाषण गायब हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में जनता भाजपा को सबक सिखा रही है. राजस्थान में उपचुनाव में भाजपा सात सीट तो हार ही रही है. अगर अभी भी सबक नहीं लिया तो पंचायतीराज और नगर निकाय चुनाव में भी जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.