ETV Bharat / state

पेपरलीक को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान, बोले- अभी तो खरीदार पकड़े हैं, अब बेचने वाले भी जाएंगे सलाखों के पीछे - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचे और कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को 90 दिन हुए हैं, इस दौरान संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे हो चुके हैं.

loksabha election 2024 Chief Minister Bhajan Lal Sharma's meeting of party workers in Bhilwara
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भीलवाड़ा में कार्यकर्ताओं के सभा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 7:27 PM IST

भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया. उन्होंने सब इंसपेक्टर भर्ती घोटाले को लेकर कहा कि अभी तो पेपर खरीदने वाले ही पकड़े है, अब बेचने वाले भी हत्थे चढ़ेंगे. कोई कितना ही बड़ा क्यों न हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपर लीक मामले में एसआईटी ने अब तक 97 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही यह आंकड़ा 100 तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि अब पेपर बेचने वाले भी सलाखों के पीछे होंगे. यह वही एसआइटी है और वही अधिकारी, लेकिन कार्रवाई की गति आप देख ही रहे होंगे. कानून व्यवस्था के मामले में सीएम ने कहा कि पहले प्रदेश में कांग्रेस की कमजोर सरकार थी, इसलिए गैंगस्टर राजस्थान आते थे और चले जाते थे.अब राजस्थान में आने की किसी गैंगस्टर की आने की हिम्मत नहीं है, यदि कोई गैंगस्टर आ भी गया तो राजस्थान से वापस नहीं जाएगा.

देखें: 'वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण की बात करती है' : विनय सहस्त्रबुद्धे

मुख्यमंत्री शर्मा ने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में जिला भाजपा कार्यालय में विजय बूथ संकल्प कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि राज्य में भाजपा सरकार को 90 दिन हुए हैं, इस दौरान संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे हो चुके हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता मेहनत करता है. इसी की बदौलत वह भविष्य में आगे बढ़ता है. किसानों की समस्या पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम किसानो को दिन में बिजली देंगे.

उन्होंने राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले यहां कमजोर सरकार थी, इसलिए यहां बाहर से गैंगस्टर आते थे. अब तत्कालीन सरकार के मुखिया सरकार को बचाए या होटल में रहे या गैंगस्टर पर कार्रवाई करें, क्या करें?. इसलिए गहलोत सरकार के कार्यकाल में गैंगस्टर प्रदेश में आते और फायरिंग करके चले जाते थे. सीएम ने कहा कि 'हमने 16 दिसंबर को एंटी गैंगस्टर फोर्स बनाई. अब कितना भी बड़ा गैंगस्टर हो, वह अब राजस्थान में आने की हिम्मत नहीं करेगा'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग जाति व धर्म के नाम की राजनीति करते हैं. कांग्रेस की सरकार झूठ व लूट की सरकार थी.

यह भी देखें: प्रहलाद गुंजल बोले-ओम बिरला की 10 साल की अकर्मण्यता ही सबसे बड़ा मुद्दा

काफिला रुकवाकर पिया गन्ने का रस: मुख्यमंत्री शर्मा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद हेलीपैड पर जा रहे थे, तब उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर गन्ने के रस का स्वाद लिया. उन्होंने चरखी चालक महिला व पुरुष से भी बात कर उनके हालचाल जाने. इस दौरान चरखी चलाने वाले ने अपने मोबाइल से मुख्यमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाएं. मुख्यमंत्री के साथ भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया. उन्होंने सब इंसपेक्टर भर्ती घोटाले को लेकर कहा कि अभी तो पेपर खरीदने वाले ही पकड़े है, अब बेचने वाले भी हत्थे चढ़ेंगे. कोई कितना ही बड़ा क्यों न हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेपर लीक मामले में एसआईटी ने अब तक 97 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही यह आंकड़ा 100 तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि अब पेपर बेचने वाले भी सलाखों के पीछे होंगे. यह वही एसआइटी है और वही अधिकारी, लेकिन कार्रवाई की गति आप देख ही रहे होंगे. कानून व्यवस्था के मामले में सीएम ने कहा कि पहले प्रदेश में कांग्रेस की कमजोर सरकार थी, इसलिए गैंगस्टर राजस्थान आते थे और चले जाते थे.अब राजस्थान में आने की किसी गैंगस्टर की आने की हिम्मत नहीं है, यदि कोई गैंगस्टर आ भी गया तो राजस्थान से वापस नहीं जाएगा.

देखें: 'वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण की बात करती है' : विनय सहस्त्रबुद्धे

मुख्यमंत्री शर्मा ने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में जिला भाजपा कार्यालय में विजय बूथ संकल्प कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि राज्य में भाजपा सरकार को 90 दिन हुए हैं, इस दौरान संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे हो चुके हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता मेहनत करता है. इसी की बदौलत वह भविष्य में आगे बढ़ता है. किसानों की समस्या पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम किसानो को दिन में बिजली देंगे.

उन्होंने राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पहले यहां कमजोर सरकार थी, इसलिए यहां बाहर से गैंगस्टर आते थे. अब तत्कालीन सरकार के मुखिया सरकार को बचाए या होटल में रहे या गैंगस्टर पर कार्रवाई करें, क्या करें?. इसलिए गहलोत सरकार के कार्यकाल में गैंगस्टर प्रदेश में आते और फायरिंग करके चले जाते थे. सीएम ने कहा कि 'हमने 16 दिसंबर को एंटी गैंगस्टर फोर्स बनाई. अब कितना भी बड़ा गैंगस्टर हो, वह अब राजस्थान में आने की हिम्मत नहीं करेगा'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग जाति व धर्म के नाम की राजनीति करते हैं. कांग्रेस की सरकार झूठ व लूट की सरकार थी.

यह भी देखें: प्रहलाद गुंजल बोले-ओम बिरला की 10 साल की अकर्मण्यता ही सबसे बड़ा मुद्दा

काफिला रुकवाकर पिया गन्ने का रस: मुख्यमंत्री शर्मा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद हेलीपैड पर जा रहे थे, तब उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर गन्ने के रस का स्वाद लिया. उन्होंने चरखी चालक महिला व पुरुष से भी बात कर उनके हालचाल जाने. इस दौरान चरखी चलाने वाले ने अपने मोबाइल से मुख्यमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाएं. मुख्यमंत्री के साथ भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.