ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : बीजेपी ने मतदान के लिए बनाए कंट्रोल रूम, हर बूथ पर पार्टी की पैनी नजर - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

राजस्थान की बारह लोकसभा सीटों में हो रहे मतदान के दौरान कानून व्यवस्था एवं चुनाव आयोग से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया और ओंकार सिंह लखावत सहित प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ता मौजूद है, जो निर्वाचन क्षेत्र से आने वाली कानूनी सहित अन्य सभी समस्याओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

BJP made control room for rajasthan  in jaipur
बीजेपी ने मतदान के लिए बनाए कंट्रोल रूम, हर बूथ पर पार्टी की पैनी नजर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 3:26 PM IST

बीजेपी ने मतदान के लिए बनाए कंट्रोल रूम, हर बूथ पर पार्टी की पैनी नजर

जयपुर. प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है. सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी है. निर्वाचन आयोग मतदान को लेकर कंट्रोल रूम के जरिए सभी निर्वाचित सीटों पर नजर बनाए हुए है. वहीं, राजनीतिक पार्टियों ने भी मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए अपने कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. बीजेपी ने पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर एक-एक कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया और ओंकार सिंह लखावत की देखरेख में प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां पर हर बूथ की जानकारी कंट्रोल रूम को दी जाएगी. किस तरह से कंट्रोल रूम काम कर रहा है और किस तरह की समस्या सामने आ रही है इसको लेकर ईटीवी भारत ने जायजा लिया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से खास बात की.

पढ़ें: प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत हुआ मतदान

हर बूथ पर पार्टी की पैनी नजर: पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्ट्रोल रूम इंचार्ज नारायण पंचारिया ने बताया कि 12 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में होने वाले मतदान के दौरान कानून व्यवस्था और चुनाव आयोग से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अधिवक्तागण भी मौजूद हैं.

ये अधिवक्ता दे रहे सेवाएं: योगेन्द्र सिंह तंवर, नाहर सिंह माहेश्वरी, सुदेश सैनी, अशोक सिंह शेखावत, खेमचन्द शर्मा, गजराज सिंह राजावत, वीरेन्द्र गोदारा, अनिल वैष्णव, ओंकार सिंह राजपुरोहित, ऋषिराज सिंह राठौड़, जुगल किशोर शर्मा, संदीप वाजपेयी और मुकेश जोशी सहित सभी अधिवक्ता हैं. ये सुबह 6 बजे से यहां मौजूद हैं, जो मतदान समाप्ति तक रहेंगे. इस दौरान सभी लोकसभा सीटों के पोलिंग बूथ पर पैनी नजर बनाए हुए है. हालांकि, दोपहर दो बजे तक किसी भी तरह की बड़ी शिकायत कहीं से नहीं आई थी. शुरुआती दौर में कुछ जगह पर ईवीएम को लेकर शिकायत थी, लेकिन सभी को समय पर ही दुस्स्त कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: खाचरियावास बोले- राष्ट्रवाद की असली लड़ाई तो कांग्रेस ने लड़ी थी,अब कमजोर पड़ गई भाजपा

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्ट्रोल रूम इंचार्ज नारायण पंचारिया ने बताया कि किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी तरह की बड़ी घटना की सूचना सामने नहीं आई है. शांति पूर्ण मतदान हो रहा है. इसके साथ पंचारिया ने कहा कि जिस तरह से सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को जोश दिखाई दे रहा है. वह ये बताने के लिए काफी है कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है.

जीत की हैट्रिक लगेगी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और कंट्रोल रूम इंचार्ज ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जिस तरह का उत्साह दिखाई दे रहा है, वह ये बताने के लिए काफी है कि प्रदेश और देश की जनता ने मन बना चुकी है. देश का हर नागरिक मजबूत मोदी सरकार बनाने को तैयार है. देश में और प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगने जा रही है. लखावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता खुद ही हार मान कर बैठ चुके हैं. कांग्रेस के किसी भी नेता को देख लीजिए, कोई भी मन से चुनाव नहीं लड़ रहा है. कांग्रेस हार मान चुकी है.

बीजेपी ने मतदान के लिए बनाए कंट्रोल रूम, हर बूथ पर पार्टी की पैनी नजर

जयपुर. प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है. सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी है. निर्वाचन आयोग मतदान को लेकर कंट्रोल रूम के जरिए सभी निर्वाचित सीटों पर नजर बनाए हुए है. वहीं, राजनीतिक पार्टियों ने भी मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए अपने कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. बीजेपी ने पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर एक-एक कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया और ओंकार सिंह लखावत की देखरेख में प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां पर हर बूथ की जानकारी कंट्रोल रूम को दी जाएगी. किस तरह से कंट्रोल रूम काम कर रहा है और किस तरह की समस्या सामने आ रही है इसको लेकर ईटीवी भारत ने जायजा लिया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से खास बात की.

पढ़ें: प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत हुआ मतदान

हर बूथ पर पार्टी की पैनी नजर: पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्ट्रोल रूम इंचार्ज नारायण पंचारिया ने बताया कि 12 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में होने वाले मतदान के दौरान कानून व्यवस्था और चुनाव आयोग से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अधिवक्तागण भी मौजूद हैं.

ये अधिवक्ता दे रहे सेवाएं: योगेन्द्र सिंह तंवर, नाहर सिंह माहेश्वरी, सुदेश सैनी, अशोक सिंह शेखावत, खेमचन्द शर्मा, गजराज सिंह राजावत, वीरेन्द्र गोदारा, अनिल वैष्णव, ओंकार सिंह राजपुरोहित, ऋषिराज सिंह राठौड़, जुगल किशोर शर्मा, संदीप वाजपेयी और मुकेश जोशी सहित सभी अधिवक्ता हैं. ये सुबह 6 बजे से यहां मौजूद हैं, जो मतदान समाप्ति तक रहेंगे. इस दौरान सभी लोकसभा सीटों के पोलिंग बूथ पर पैनी नजर बनाए हुए है. हालांकि, दोपहर दो बजे तक किसी भी तरह की बड़ी शिकायत कहीं से नहीं आई थी. शुरुआती दौर में कुछ जगह पर ईवीएम को लेकर शिकायत थी, लेकिन सभी को समय पर ही दुस्स्त कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: खाचरियावास बोले- राष्ट्रवाद की असली लड़ाई तो कांग्रेस ने लड़ी थी,अब कमजोर पड़ गई भाजपा

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्ट्रोल रूम इंचार्ज नारायण पंचारिया ने बताया कि किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी तरह की बड़ी घटना की सूचना सामने नहीं आई है. शांति पूर्ण मतदान हो रहा है. इसके साथ पंचारिया ने कहा कि जिस तरह से सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को जोश दिखाई दे रहा है. वह ये बताने के लिए काफी है कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है.

जीत की हैट्रिक लगेगी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और कंट्रोल रूम इंचार्ज ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जिस तरह का उत्साह दिखाई दे रहा है, वह ये बताने के लिए काफी है कि प्रदेश और देश की जनता ने मन बना चुकी है. देश का हर नागरिक मजबूत मोदी सरकार बनाने को तैयार है. देश में और प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगने जा रही है. लखावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता खुद ही हार मान कर बैठ चुके हैं. कांग्रेस के किसी भी नेता को देख लीजिए, कोई भी मन से चुनाव नहीं लड़ रहा है. कांग्रेस हार मान चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.