कवर्धा: लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस और एफएसटी की टीम लगातार सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग कर रही है. इस दौरान किसी भी वाहन में अगर प्रतिबंधित सामान मिलता है, तो उसे पुलिस जब्त कर ले रही है. साथ ही वाहन चालक और वाहन के मालिक पर कार्रवाई भी की जा रही है. इस बीच बुधवार को भूपेश बघेल के वाहन को रोक कर पुलिस की टीम ने चेकिंग की. हालांकि पूर्व सीएम के वाहन से कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद पुलिस टीम ने भूपेश बघेल के वाहन को जाने दिया.
भूपेश बघेल के वाहन को रोक कर की गई चेकिंग: दरअसल, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल शुक्रवार को है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस और एफएसटी की टीम लगातार जिले में आने-जाने वाली सभी वाहनों की जांच कर रही है. बुधवार को एफएसटी और कूकदूर पुलिस की टीम ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कामठी में चुनाव प्रचार कर लौट रहै कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के काफिले को रोका. इसके बाद टीम ने वाहन की चेकिंग की. हालांकि वाहन से कुछ भी सामान नहीं मिला. इसके बाद भूपेश बघेल के वाहन को आगे जाने दिया गया.
सरहदी इलाकों में वाहन चेकिंग: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कबीरधाम जिले के सभी सरहदी सिमाओं पर पुलिस बैरिकेडिंग लगातार आने जाने वाले सभी वाहनों को बारीकी से चेकिंग कर रही है. बाहरी लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. वहीं, जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस लागातार सर्चिंग कर रही है. साथ ही सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इस क्षेत्र में कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि यहां कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय के बीच मुकाबला है.