लखनऊ: 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है, इसी के साथ सातवें और अंतिम चरण के लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगाने की तैयारी में हैं. पूर्वांचल की अंतिम 13 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और इंडी गठबंधन पूरी जोर आजमाइश करेगा. लोकसभा चुनाव के सातवें अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी अब बड़े सियासी दंगल का केंद्र बनेगा. देश के पक्ष विपक्ष के बड़े नेताओं का यहां जुटना शुरू होगा. विरोधी दल जनसभा के साथ रोड शो की तैयारी में हैं. इसकी शुरुआत 25 से हो रही है.
वाराणसी से इंडिया नेशनल डेवलपमेंट इक्लूसिव एलाइंस (इंडी गठबंधन) के प्रत्याशी अजय राय का सियासी माहौल बनाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा सांसद डिंपल यादव 25 को संयुक्त रूप से जनसभा करेंगी. पार्टी के स्थानीय महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी और डिंपल यादव की संयुक्त सभा के लिए तैयारी पूरी हो गई है. यह जनसभा दिन में 2:00 बजे आयोजित होगी. इसके अलावा आगामी 28 में को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और हिंदी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रोड शो करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस ने अपनी पूरी टीम वाराणसी में उतार दी है. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अपनी सभी चारों सीटों पर प्रचार के लिए रायबरेली और अमेठी के तर्ज पर तैयारी की गई है. इसके लिए पार्टी की ओर से वाराणसी को मुख्य केंद्र बनाया गया है. यहां पर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से करीब दो दर्जन से अधिक नेताओं को पूर्वांचल की सभी 13 सीटों पर लड़ रहे कांग्रेस और इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों की हर संभव मदद करने के लिए भेज दिया गया है.
प्रदेश कार्यालय की ओर से सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश कार्यकारिणी के एक-एक नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. जिनका काम संगठन के लोगों को इन सभी लोकसभा सीटों पर जाकर प्रचार करना है. किससे संपर्क करना है, जनता के बीच में कैसे संवाद करना है आदि सभी चीजों की ड्यूटी लगाई गई है. ज्ञात हो, कि लोकसभा के अंतिम चरण में कांग्रेस लोकसभा सिम बांसगांव, देवरिया, महाराजगंज और बनारस लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़े-पूर्वांचल की सभी सीटों पर इंडी गठबंधन की निगाह, बनाई खास रणनीति, नेताओं ने झोंकी ताकत - Lok Sabha Election 2024