ETV Bharat / state

बरकाकाना-टू-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शुरू, यहां देखें टाइमिंग

रामगढ़ के बरकाकाना स्टेशन से लोकमान्य तिलक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, जो सप्ताह में एक दिन चलेगी.

lokmanya-tilak-express-started-from-barkakana-station-ramgarh
लोकमान्य तिलक ट्रेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2024, 12:24 PM IST

रामगढ़: जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है. रेल मंत्रालय द्वारा हाजीपुर जोन के गया जंक्शन से मुंबई कल्याण स्टेशन तक साप्ताहिक सीधी रेल सेवा की शुरुआत की गई है. रेलवे अधिकारियों ने बरकाकाना स्टेशन पर गया से मुंबई तक जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया.

बरकाकाना जंक्शन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की विधिवत पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई. वहीं, ट्रेन चालकों और गार्ड को माला पहनाया गया और उन्हें मिठाई खिलाकर रेलवे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. यह ट्रेन सप्ताह में एक बार गया से मुंबई और फिर मुंबई से गया तक चलेगी. बुधवार को गया से चलकर शुक्रवार को मुंबई पहुंचेगी‌ और फिर मुंबई से चलकर रविवार को गया पहुंचेगी.

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ETV BHARAT)

डॉ. सपना कुमारी ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक बार फिर गया से मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की पूजा करने का मौका मिला. इसके पहले भी मुझे दो वंदे भारत ट्रेन का बरकाकाना जंक्शन में पूजा करने का मौका मिला था. मैं काफी खुश हूं कि जिले के बरकाकाना से मुंबई तक जाने की सुविधा रेल मंत्रालय ने दी है.

Lokmanya Tilak Express started from Barkakana station ramgarh
ट्रेन की पूजा करती महिलाएं (ETV BHARAT)

ट्रेन खुलने से व्यापारियों को मिलेगा खास लाभ

एईएन परमानंद प्रसाद ने बताया कि मुंबई जाने के लिए इस ट्रेन के खुलने से पूरे जिला के लोगों को फायदा पहुंचेगा. इस ट्रेन के माध्यम से मुंबई महानगरी को बरकाकाना से जोड़ना, इलाके के लिए मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही व्यवसायियों को भी इससे काफी फायदा होगा.

वहीं, मंडल रेल परिचालन प्रबंधन राजहंस सिंह ने कहा कि भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर हमेशा तत्पर रहती है. रामगढ़ या आसपास के क्षेत्र के लोगों को मुंबई जाने के लिए सीधी ट्रेन रामगढ़, रांची रोड, बरकाकाना से नहीं थी लेकिन अब सपनों की महानगरी मुंबई तक सीधी रेल सेवा शुरू हो जाने से काफी फायदा होगा.

lokmanya-tilak-express-started-from-barkakana-station-ramgarh
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ETV BHARAT)

इन जगहों पर होगा ट्रेन का ठहराव

मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बरकाकाना से सिंधवार, सैंकी, बीआईटी मेसरा होते मुंबई तक का रूट तय किया गया था, लेकिन टनल नंबर दो के पास पहाड़ से पत्थर ट्रैक पर गिर जाने के कारण इंजन छतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेन का रूट डाइवर्ट कर भाया मुरी होकर कर दिया गया. इसलिए रेलवे द्वारा जब तक इस रूट पर यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं कराया जाता तब तक लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को भी मुरी से होते हुए रांची चलाया जाएगा.

इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का वाणिज्यिक ठहराव झारखंड में कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, बीआईटी मेसरा, रांची, हटिया स्टेशन है. इसके अलावा राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, ओकला, भुसावल, जलगांव, नासिक, कल्याण स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है.

अप और डाउन ट्रेन का समय

इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1एसी, 2एसी, 3 एसी, स्लीपर और जनरल सहित कुल 22 बोगी होगी. लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस संख्या 22358 डाउन हाजीपुर जोन के गया जंक्शन से बुधवार को शाम 7:00 बजे, कोडरमा 20:15 बजे, हजरीबाग टाउन 21:20 बजे, बरकाकाना 22:30 बजे, मेसरा 22:43 बजे होते हुए अगले दिन झारसुगुड़ा 04:53 बजे, नागपुर 15:00 बजे होते हुए शुक्रवार को मुंबई लोकमान्य टर्मिनल जंक्शन स्टेशन 5:50 पर पहुंचेगी. वहीं, मुंबई से गाड़ी संख्या 22357 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दोपहर के 1:15 पर खुलेगी और रविवार के रात 10:50 पर गया जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी. गया जंक्शन में ही एक्सप्रेस का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गया-मुंबई एक्सप्रेस पर माले विधायक विनोद सिंह ने उठाया सवाल, कहा- कब तक गुजरती ट्रेनों के भरोसे रहेंगे झारखंडी

ये भी पढ़ें: हजारीबाग और कोडरमा से मुंबई का सफर हुआ आसान, रेलवे ने विजयादशमी पर लोगों को दी नई ट्रेन की सौगात

रामगढ़: जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है. रेल मंत्रालय द्वारा हाजीपुर जोन के गया जंक्शन से मुंबई कल्याण स्टेशन तक साप्ताहिक सीधी रेल सेवा की शुरुआत की गई है. रेलवे अधिकारियों ने बरकाकाना स्टेशन पर गया से मुंबई तक जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया.

बरकाकाना जंक्शन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की विधिवत पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई. वहीं, ट्रेन चालकों और गार्ड को माला पहनाया गया और उन्हें मिठाई खिलाकर रेलवे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. यह ट्रेन सप्ताह में एक बार गया से मुंबई और फिर मुंबई से गया तक चलेगी. बुधवार को गया से चलकर शुक्रवार को मुंबई पहुंचेगी‌ और फिर मुंबई से चलकर रविवार को गया पहुंचेगी.

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ETV BHARAT)

डॉ. सपना कुमारी ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे एक बार फिर गया से मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की पूजा करने का मौका मिला. इसके पहले भी मुझे दो वंदे भारत ट्रेन का बरकाकाना जंक्शन में पूजा करने का मौका मिला था. मैं काफी खुश हूं कि जिले के बरकाकाना से मुंबई तक जाने की सुविधा रेल मंत्रालय ने दी है.

Lokmanya Tilak Express started from Barkakana station ramgarh
ट्रेन की पूजा करती महिलाएं (ETV BHARAT)

ट्रेन खुलने से व्यापारियों को मिलेगा खास लाभ

एईएन परमानंद प्रसाद ने बताया कि मुंबई जाने के लिए इस ट्रेन के खुलने से पूरे जिला के लोगों को फायदा पहुंचेगा. इस ट्रेन के माध्यम से मुंबई महानगरी को बरकाकाना से जोड़ना, इलाके के लिए मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही व्यवसायियों को भी इससे काफी फायदा होगा.

वहीं, मंडल रेल परिचालन प्रबंधन राजहंस सिंह ने कहा कि भारतीय रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर हमेशा तत्पर रहती है. रामगढ़ या आसपास के क्षेत्र के लोगों को मुंबई जाने के लिए सीधी ट्रेन रामगढ़, रांची रोड, बरकाकाना से नहीं थी लेकिन अब सपनों की महानगरी मुंबई तक सीधी रेल सेवा शुरू हो जाने से काफी फायदा होगा.

lokmanya-tilak-express-started-from-barkakana-station-ramgarh
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (ETV BHARAT)

इन जगहों पर होगा ट्रेन का ठहराव

मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बरकाकाना से सिंधवार, सैंकी, बीआईटी मेसरा होते मुंबई तक का रूट तय किया गया था, लेकिन टनल नंबर दो के पास पहाड़ से पत्थर ट्रैक पर गिर जाने के कारण इंजन छतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेन का रूट डाइवर्ट कर भाया मुरी होकर कर दिया गया. इसलिए रेलवे द्वारा जब तक इस रूट पर यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं कराया जाता तब तक लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को भी मुरी से होते हुए रांची चलाया जाएगा.

इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का वाणिज्यिक ठहराव झारखंड में कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, बीआईटी मेसरा, रांची, हटिया स्टेशन है. इसके अलावा राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, ओकला, भुसावल, जलगांव, नासिक, कल्याण स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है.

अप और डाउन ट्रेन का समय

इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1एसी, 2एसी, 3 एसी, स्लीपर और जनरल सहित कुल 22 बोगी होगी. लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस संख्या 22358 डाउन हाजीपुर जोन के गया जंक्शन से बुधवार को शाम 7:00 बजे, कोडरमा 20:15 बजे, हजरीबाग टाउन 21:20 बजे, बरकाकाना 22:30 बजे, मेसरा 22:43 बजे होते हुए अगले दिन झारसुगुड़ा 04:53 बजे, नागपुर 15:00 बजे होते हुए शुक्रवार को मुंबई लोकमान्य टर्मिनल जंक्शन स्टेशन 5:50 पर पहुंचेगी. वहीं, मुंबई से गाड़ी संख्या 22357 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दोपहर के 1:15 पर खुलेगी और रविवार के रात 10:50 पर गया जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी. गया जंक्शन में ही एक्सप्रेस का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गया-मुंबई एक्सप्रेस पर माले विधायक विनोद सिंह ने उठाया सवाल, कहा- कब तक गुजरती ट्रेनों के भरोसे रहेंगे झारखंडी

ये भी पढ़ें: हजारीबाग और कोडरमा से मुंबई का सफर हुआ आसान, रेलवे ने विजयादशमी पर लोगों को दी नई ट्रेन की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.