भीलवाड़ा: जिले के आसींद उपखंड में भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर रविवार को मुम्बई की श्री जालवाला नाथ फाउंडेशन द्वारा महाभक्ति का कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिरकत की.
इसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. कार्यक्रम में इनके साथ ही दक्षिण दिल्ली सांसद राजवीर विधूड़ी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे. इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश ही नहीं मुम्बई, गुजरात और दिल्ली से भारी संख्या में भक्त आ रहे हैं. कार्यक्रम में देर शाम को प्रदेश का पहला 500 ड्रोन का मेगा शो लेजर आयोजित किया जाएगा. जिसमें ड्रोन के माध्यम से भगवान देवनारायण के अवतरण की आकृति आसमान में बनाई जाएगी.
पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा पार्टी के वरिष्ठ राजनेता हैं, वे स्वयं सरकार हैं: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भगवान देवनारायण के दर्शन से सबका कल्याण होता है. भगवान देवनारायण ने इस धरती पर अवतार लेकर सबका कल्याण किया और उन्होंने समाज के अंदर समरसता, आध्यत्मिक धर्म के साथ समाज के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. भगवान देवनारायण की कृपा सब पर बनी रहे. सबका कल्याण और समृद्धि हो. बिरला ने मंदिर परिसर में चल रहे यज्ञ में पूर्णाहुति दी. बिरला ने धर्मसभा में संबोधन में कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज भगवान श्री देवनारायण भगवान के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है. भविष्य में वापस इस धरती पर जरूर आऊंगा.